
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड शिविर वार्ड क्रमांक 09 शीतला मंदिर में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने किया उपायुक्त मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ औचक निरीक्षण।आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा और भी ज्यादा से ज्यादा लोगो का आयुषमान कार्ड बनाये। टार्गेट पूरा करें। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड का अपडेट होना जरूरी है। आधार कार्ड अपटेड शिविर के लिए कहा। शिविर स्थलों में 645 लोगो ने बनावाया आयुषमान कार्ड। इसलिए नगर निगम दुर्ग अब आधार कार्ड अपडेट के लिए 30 मई तक शिविर लगाएगा।
आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने सभी वार्ड में शिविर लगेंगे। कल 13 मई दिन शनिवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक।वार्ड क्रमांक 1,2,और 56 के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चंद्रशेखर उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचशील नगर।वार्ड क्रमांक- 3 4,5 शासकीय प्राथमिक शाला बालक गया बाई गया नगर के रहवासियों के लिए शिविर लगाया जाएगा।क्रमांक 6,7, और 8 में शासकीय प्राथमिक शाला तिलक बालक शिक्षक नगर में शिविर लगाया जाएगा।
वार्ड क्रमांक-44 व 46 विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में शिविर का आयोजन किया में छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के साथ साथ आधार कार्ड भी बनाया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि शासकीय योजनाओं व सेवाओ के लाभ लेने हेतु आधार का सत्यापन किया जाना जरूरी है।जिसके 8-10 वर्ष पूर्व योजनाओं का फायदा लेने में हितग्राहियो को किसी प्रकार का परेशानियो का सामना करना न पड़ें।
इस हेतु आयुक्त लोकेश चंद्रकार ने आमजन को आधार शिविर का लाभ लेते हुए आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अपील किया है। आयुषमान कार्ड के साथ साथ आधार कार्ड का भी शिविर लगेगा। इन वार्डो में होगा। वार्ड 1,2 व 56 के लिए चंद्रशेखर उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचशील नगर।वार्ड 3,4 व 5 के लिए शास०प्राथ०शाला बालक गया बाई गया नगर।वार्ड 6,7, व 8 के लिए शास०प्राथ०शाला तिलक बालक,शिक्षक नगर के अलावा वार्ड 45 व 46 के लिए विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर में आधार कार्ड बनाया जाएगा।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे