छत्तीसगढ़दुर्ग

इस क्षेत्र में नवीन विश्राम गृह भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकित करने के दिए निर्देश…

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगर पालिका कुम्हारी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन विकास कार्यो, पूर्ण हो चुके कार्य एवं नवनिर्मित भवनों व तालाबों का निरीक्षण किया। उप तहसील भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन में वाटर फिल्टर एवं शौचालय की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोकसेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों से आधारकार्ड से संबंधित जानकारी लेते हुए लोकसेवा केन्द्र में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर लोगों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

इसके पश्चात उन्होंने पटवारी कार्यालय एवं राजस्व निरीक्षक कार्यालय का जायजा लिया। कार्यालय में शेड तथा पेयजल व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए। नगर के सौन्दर्य को और पालिका के वित्तीय व्यवस्था को लाभकारी बनाने वाले बहुप्रतिक्षित बड़ा तालाब में पलावरखेड एवं लाइट तथा साउण्ड सिस्टम एवं कुगदा तालाब में फ्लावरबेड का निर्माण तथा जल आवर्धन कार्यो को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। कुम्हारी में नवीन विश्राम गृह भवन निर्माण किए जाने हेतु भूमि चिन्हांकित करने के आदेश दिए।

इस दौरान वहां कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों से कामकाज की जानकारी लेते हुए राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम से नगर पालिका में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शेष 70 पट्टे वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अक्टूबर 2022 से कार्यादेश जारी होने के बाद सात एजेंसी व ठेकेदार द्वारा कार्य चालू नही करने पर एजेंसी व ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर कार्य निरस्त करने के आदेश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुम्हारी सब इंजीनियर तथा एसडीएम धमधा, एसडीएम भिलाई 03. तहसीलदार भिलाई 03 उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button