
प्रतिनियुक्ति एवं संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित –
दुर्ग / जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मर्रा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेल्हारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामुल, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तितुरडीह, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घुघवा क, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अहिवारा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामगॉव एम,
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छावनी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भिलाई 3 के लिए व्याख्याता,शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल व कम्प्यूटर शिक्षक के संविदा/ प्रतिनियुक्ति पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 30 मई 2023 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे से 5.00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग पिन कोड 491001 के पत्ते पर अपना आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जिले के वेबसाईट में विज्ञापन की विस्तृत जानकारी अवलोकन कर सकते हैं।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से –
दुर्ग / ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित किया जाएगा। 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रति वर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक बालिकाओं को खेलों की ओर अधिक से अधिक आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जगाना है। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को स्थानीय खेल संघों के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें आगंतुक खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया जाता है।
जिला मुख्यालय सहित विकास खण्ड मुख्यालयो में भी जनपद पंचायतों के माध्यम से खेल शिविर आयोजित किए जाएंगे। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने बताया कि बॉलीबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक हरगुलशन सिंह, स्व. राजेश पटेल खेल परिसर सेक्टर 2 भिलाई प्रशिक्षक ख्वाजा अहमद, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक शिव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार महोविया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार हॉकी के लिए नेशनल स्कुल मैदान दुर्ग प्रशिक्षक तनवीर अकील, हॉकी ग्राउंड समृद्धि बाजार के पास दुर्ग अंसार अली, शा.उ.मा. स्कुल कुरूद अलताफ अली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खो-खो के लिए शास उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई प्रशिक्षक उमेश निर्मलकर, नवीन क्लब पुरई प्रशिक्षक मोती लाल साहू, मिनी स्टेडियम पुरई प्रशिक्षक भुवनेश्वर साहू, ग्राम झीट भूपेश द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार फुटबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के लिए प्रशिक्षक मुकेश श्रीवास्तव, साईंस कॉलेज दुर्ग के लिए विजय भारत विष्ट, सेक्टर 9 हॉस्पीटल मैदान के लिए प्रशिक्षक रमेश द्वारा प्रशिक्ष दिया जाएगा। इसी प्रकार कबड्डी के लिए बैगापार स्टेडियम दुर्ग के लिए रामदास यादव, जोन क्रं. 2 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई के लिए श्रीमती छायाप्रकाश राव, शास.उ.मा.शाला मर्रा के लिए प्रशिक्षक संतोष यादव प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार नेटबाल के लिए एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में जावेद खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक ताजुद््दीन, पी.जे. सेस्टियन, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक शिव कुमार रजक, दुष्यत कुमार महोविया, खेल मैदान खम्हरिया बालकदास द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार मार्शल आर्ट के लिए झीट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आदि खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए स्थानों पर खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एवं सूर्यास्त पश्चात् लगाए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक खेल सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन संबंधित मैदान पर किया जाएगा। पंजीयन हेतु खिलाड़ी एक नग पासपोर्ट साई नवीन फोटो के साथ संबंधित खेल मैदान पर प्रशिक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन: युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए दिया जाएगा ऋण –
दुर्ग / ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकांे के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें अनुदान का प्रावधान है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपए एवं विनिर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपए तक के ऋण पर ग्रामीण क्षेत्र के आरक्षित हितग्राही को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत एवं सामान्य पुरूष वर्ग को 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।
शहरी क्षेत्र के आरक्षित हितग्राही को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत एवं सामान्य पुरूष वर्ग को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के हितग्राही को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान करने का प्रावधान है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष उद्यमी होना चाहिए।
आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, स्थायी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत अनापत्ति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक छायाप्रति, पेन कार्ड, बैंक खाता एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं अन्य दस्तावेज देना होगा। आवेदक का चयन स्कोर कार्ड प्रणाली द्वारा किया जाएगा। योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक युवक युवतियां पीएमईजीपी की वेबसाईट ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदध्चउमहच चवतजंस पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक संचालक ग्रामोद्योग जिला पंचायत दुर्ग में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण कार्याे के लिए राशि स्वीकृत –
दुर्ग / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत दुर्ग विकासखण्ड में कुल एक करोड़ 49 लाख 71 हजार रूपए की 47 विभिन्न अधोसंरचना निर्माण कार्याे की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम पुरई में सी.सी.रोड निर्माण (केनरा बैंक से खेदुयादव घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम चंदखुरी में सी.सी.रोड निर्माण (मेघनाथ के घर से शमशान घाट तक) पार्ट -1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम चंदखुरी में सी.सी.रोड निर्माण (मेघनाथ के घर से शमशान घाट तक) पार्ट -2 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम धनोरा में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम अंजोरा ख में सी.सी.रोड निर्माण (घोसुल निषाद के घर से आंगनबाड़ी तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कुथरेल में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पीसेगांव में सी.सी.रोड निर्माण (दुखहरण देशमुख के घर से सतनाम भवन तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम थनौद में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम दमोदा में निर्मलाघाट निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम गनियारी में सी.सी.रोड निर्माण (मेनरोड से अशोक घर तक ) पार्ट – 1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कोनारी में निर्मलाघाट निर्माण (आमा तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मालुद में निर्मलाघाट निर्माण
(मिश्रा बाड़ी के पास ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम भोथली में निर्मलाघाट निर्माण (शीतला तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम खुर्सीडीह में निर्मलाघाट निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम महमरा में निर्मलाघाट निर्माण (नदीघाट में ) पार्ट- 1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम महमरा में निर्मलाघाट निर्माण (नदीघाट में ) पार्ट- 2 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम रूदा में निर्मलाघाट निर्माण (नया तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम खांड़ा में निर्मलाघाट निर्माण (नदीघाट में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम निकुम में निर्मलाघाट निर्माण (अटलनगर तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कातरो में सी.सी.रोड निर्माण (सड़क से धर्मेंन्द्र साहू घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार,
ग्राम झोला में निर्मलाघाट निर्माण (नदी में मुक्तिधाम के पास ) पार्ट – 1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम झोला में निर्मलाघाट निर्माण (नदी में मुक्तिधाम के पास ) पार्ट -2 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम करगाडीह में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
ग्राम पुरई में निर्मलाघाट निर्माण (डोगिहा तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम अंडा में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम उमरपोटी में सी.सी.रोड निर्माण (मुख्य मार्ग से पुनाराम टंडन घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कुथरेल में निर्मलाघाट निर्माण (टिकरापारा तालाब में) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम विनायकपुर में निर्मलाघाट निर्माण (गांव तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार,
ग्राम ड ुमरडीह में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम मातरोडीह में सी.सी.रोड निर्माण (सड़क से आंगनबाड़ी तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम हनोदा में निर्मलाघाट निर्माण (बुढ़ा तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मतवारी में निर्मलाघाट निर्माण (नया तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मोहलई में निर्मलाघाट निर्माण (शीतला तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम आलबरस में निर्मलाघाट निर्माण (मालिक तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम अछोटी में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम खुर्सीडीह में सामुदायिक भवन निर्माण (पारधी पारा में ) के लिए 6 लाख 50 हजार, ग्राम भोथली में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम कुथरेल में सी.सी.रोड निर्माण (हिरामन साहू घर से होमन तानंडेकर घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम विनायकपुर में सी.सी.रोड निर्माण (वार्ड क्र. 04 ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मतवारी में निर्मलाघाट निर्माण (गोगिया तालाब ) के लिए 2 लाख 60 हजार,
ग्राम मोहलई में सी.सी.रोड निर्माण (पुनित कुम्हार घर से मानस घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम जंजगिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार, ग्राम बोड़ेगांव में सी.सी.रोड निर्माण (भंवरलाल टण्डन के घर से विजय के घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम बोडे़गांव में सी.सी.रोड निर्माण (तेजराम सिन्हा के घर से लेकर दशरथ ठाकुर के घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम भटगांव में सी.सी.रोड निर्माण (मेनरोड से दुकलहा यादव के घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम भटगांव में सी.सी.रोड निर्माण (गांेड़ मोहल्ला से लेकर मेनरोड तक) के लिए 2 लाख 60 हजार,रूपए स्वीकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2022-23 –
दुर्ग / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार अधोसंरचना निर्माण कार्यों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा प्राप्त पत्र क्रमांक 313, 8 मई 2023 माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन द्वारा प्रेषित तकनीकी स्वीकृति के आधार पर अनुशंसित कार्य को संपादित कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है। कार्यों का संपादन कार्यकारी एजेन्सी संबंधित ग्राम पंचायत होगी।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम अनुसली के लिए अनुशंसित राशि 6 लाख 50 हजार, सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम सुरपा के लिए 6 लाख 50 हजार तथा ग्राम अचानकपुर के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार एवं रंगमंच हेतु 3 लाख रूपए है। इस प्रकार कुल 22 लाख 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। अनुसंशित कार्यों के संबंध में संचालनालय के संशोधित मार्गदर्शिका क्रमांक 1828, 31 मार्च 2015 प्रावधानों अनुसार राशि सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खाता में जमा किया जाना है। उक्त निर्माण कार्यों हेतु मानक मानचित्र एवं प्राक्कलन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की वेबसाईट (http://www.cg.nic.in/resworks) में उपलब्ध है।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य की होगी मानिटरिंग, छोटे-बड़े नालों एवं नालियों की सफाई प्राथमिकता से करें-कलेक्टर –
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरीय निकाय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी निकायों में सुखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कर घरों से एकत्रित करने की बात कही, ताकि कचरे का निपटारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा सके। इसके लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाने की बात कही। कलेक्टर ने डोर टू डोर कचरा लेकर जाने वाली स्वच्छता दीदियों से चर्चा की।
चर्चा के दौरान बताया कि एक वार्ड में लगभग 200 घरों का डोर टू डोर कचरा इकठ्ठा किया जाता है। उसकी मॉनिटरिंग सुपरवाईजर के माध्यम से किया जा रहा है। कलेक्टर ने गंदगी फैलाने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही के साथ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम रोहित व्यास एवं नगरीय निकाय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके साथ ही उन्होंने घर से निकलने वाले गीले कचरे, फलों के छिलके, खराब सब्जी व बचे या खराब हो चुके खाद्य पदार्थ से खाद बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने की बात कही। खुले स्थान पर कचरा फेंकने और गीला व सूखा कचरा एक साथ देने पर 50-50 रूपए अर्थदण्ड वसूलने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि डोर टू डोर कचरा इकठ्ठा हो रहा है या नही इसके लिए सुपरवाईजर रोज मॉनिटरिंग करें। जहां से कचरा ले रहे हैं वहां सुपरवाईजर का काम है कि वह उस घर में जाकर उनसे रजिस्टर में हस्ताक्षर कराएं। हेड सुपरवाईजर के माध्यम से घरों में कचरा गाड़ी की मॉनिटरिंग की जाए। नगर पालिका निगम भिलाई आयुक्त ने बताया कि हर घर में डोर टू डोर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है, जिससे उसकी मॉनिटरिंग होगी।
कलेक्टर ने नाला नालियों की सफाई हेतु विशेष अभियान के तहत नाला-नालियों की साफ सफाई का कार्य सफाई अमले के माध्यम से करने की बात कही। खुले क्षेत्रों में कचरा डंप नही किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जमा कचरे का भी निराकरण करने को कहा।
कलेक्टर ने बाजार की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाजार परिसर में पेवर ब्लॉक, वाटर एटीएम, सार्वजनिक टायलेट, सीसीटीव्ही कैमरा, पौधा रोपण एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही वेंडींग जोन बनाने को कहा, ताकि लोगों को चाय एवं नाश्ते के लिए भटकना न पड़े। पब्लिक टॉयलेट, सड़क, नाली, गार्डन व अन्य सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा
बैठक के दौरान जिले में जल जीवन मिशन के कार्य की भी प्रगति की समीक्षा की गई। हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पीने का पानी पहंुचाया जाना है। इसके तहत सभी गांवों में योजना के तहत काम शुरू हो गया है। जिन गांवों में काम अधूरा है उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जल प्रदाय योजना के तहत चंदखुरी, जेवरा, निकुम, पथरिया, ओदरागहन, अमलेश्वर, कौही, अंजोरा ढाबा में निविदा का कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अधिकारी ने बताया कि जिले में 385 ग्राम पंचायत में 374 गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिया गया है। 147 गांवों में से 146 गांवों में रिट्रोफिटिंग स्कीम के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। सिंगल विलेज स्कीम के अंतर्गत 238 गांवों में से 227 गांवों में कार्य किया जा रहा है।