छत्तीसगढ़दुर्ग

आपके द्वार शिविर स्थल में आयुषमान कार्ड 335 उत्साहित हितग्राहियों द्वारा कार्ड बनवाया गया…

दुर्ग / निगम द्वारा छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा शहर के वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है। इस कड़ी में 12 मई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वार्ड क्रमांक- 32 स्थित खंडेलवाल भवन वार्ड क्रमांक- 30 व 31 के रहवासियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। संतोषी माता मंदिर शीतला नगर क्रमांक 9 में भी वार्ड क्रमांक-5 व 6 और वार्ड 56 दुर्गा मंच के पास वार्ड क्रमांक 59 सतनाम भवन, कातूलबोर्ड,वार्ड क्रमांक 47 उड़िया भवन , रायपुर नाका, वार्ड क्रमांक 52, हाई स्कूल के पास भवन,बोरसी बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया है।

आपके द्वार शिविर स्थल में आयुषमान कार्ड को लेकर रहवासियों में उत्साह देखा गया। उत्साहित 335 लोगो ने बनवाया अपना आयुषमान कार्ड। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने शहर वासियों से अपील कर कहा कि शासन की योजना का लाभ आम जनता अपने वार्ड में आपके द्वार आयुषमान कार्ड शिविर के माध्यम से बनवाने आयोजित स्थल पर पहुंचकर बनवा सकते हैं। इस क्रम में शिविर का आयोजन कल दिनाँक 12 मई दिन शुक्रवार को पुनः इसी वार्डो में लगाया जाएगा।वार्ड 9,32,47,वार्ड 59,वार्ड 51 एवं वार्ड 57 में आयुषमान कार्ड कल भी बनाया जाएगा। शिविर में सामुदायिक संगठक के रोशनी हिरवानी,संतोष कसार,सुरेखा खुटेल,रूपा बिजारो,मंजूषा गोस्वामी,अंजू लता देशमुख,अर्पणा क्षत्रिय आदि मौजूद रहें।संपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button