दुर्ग / निगम द्वारा छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है। इस कड़ी में 11 मई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वार्ड क्रमांक- 32 स्थित खंडेलवाल भवन वार्ड क्रमांक- 30 व 31 के रहवासियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। संतोषी माता मंदिर शीतला नगर क्रमांक 09 में भी वार्ड क्रमांक-05 व 06 और वार्ड 56 दुर्गा मंच के पास के रहवासियों के लिए शिविर आयोजित है।
आपके द्वार शिविर स्थल में बना 196 हितग्राहियो का आयुषमान कार्ड। नगर पालिक निगम प्रशासन ने बताया कि इसके तहत BPL कार्डधारियों को 5 लाख रुपए तक और APL कार्डधारियों को 50 हजार रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है.पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड व राशन कार्ड जरूरी है.आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड के रहवासियों से अपील कर कहा कि इस योजना का लाभ आम जनता को आपके द्वार शिविर स्थलों में पहुँचकर अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनवाये।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी मिशन प्रबंधन इकाई दुर्ग के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है सामुदायिक संगठक के रोशनी हिरवानी,संतोष कसार,अंजू लता देशमुख,अपर्णा क्षत्रिय,सुरेखा कूटे,रूपा बिजोरा,मंजूषा गोस्वामी,नोहर साहू मौजूद रहें।कल यहाँ भी लगेगा शिविर दिनांक 11 मई 2023 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वार्ड क्रमांक 59 सतनाम भवन, कातूल बोर्ड कैंप का आयोजन सुबह 9.00 बजे से किया रहा है जिन लोगों को आयुष्मान बनवाना है वे लोग पहुंचकर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं!
सामुदायिक संगठक श्रीमती बिंदेश्वरी देशमुख अपने वार्ड के सीआरपी, मितानिन व पार्षद को सूचना देवे तथा सीआरपी, मितानिन व स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से लोगों को शिविर में उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें! वार्ड क्रमांक 47 उड़िया भवन , रायपुर नाका में सामुदायिक संगठक श्रीमती सुनंदा फुलझेले अपने वार्ड के सीआरपी, मितानिन व पार्षद महोदय को सूचना देवे तथा सीआरपी, मितानिन व स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से लोगों को शिविर में वार्ड क्रमांक 52, हाई स्कूल के पास भवन में, बोरसी बस्ति में कैंप का आयोजन जिन लोगों को आयुष्मान बनवाना है वे लोग पहुंचकर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं!सामुदायिक संगठक श्रीमती उषा सिंह चौहान तथा सामुदायिक संगठक गंगा साहू अपने वार्ड के सीआरपी, मितानिन व पार्षद महोदय को सूचना देवे तथा सीआरपी, मितानिन व स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से लोगों को शिविर आने के लिए प्रेसित करेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे