छत्तीसगढ़दुर्ग

निगम कमिश्नर ने किया नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण, कहा-बरसात के पहले और भी बेहतर ढंग से हो सफाई…

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बारिश से पूर्व नालों की सफाई के लिए किए जा रहे कार्यों का नगर निगम कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व अमले के साथ निरीक्षण किया। कमिश्नर ने दुर्गा चौक शंकर नाला,मालवीय नगर नाला,कसारीडीह,केलाबाड़ी आदि नालों का निरीक्षण किया। इस दाैरान अधिकारियाें काे निर्देश दिए कि बारिश के पहले सभी नालाें की सफाई और भी बेहतर ढंग से होनी चाहिए।बारिश में जलभराव रोकने के लिए नगर निगम द्वारा सभी नालों की सफाई लगातार मिनी चैन माउंटेन मशीन व गैंग लगवाकर कराई जावे।

नालो की तल तक सफाई हो।बारिश का मौसम जून माह के मध्य में शुरू हो जाएगा।नगर निगम के पास वर्तमान में करीब एक माह का समय है,समय को ध्यान में रखते हुए कार्यों को तेजी देने के लिए कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को कहा।जिससे जलभराव नहीं हो।इस दौरान नालों की सफाई कर रहे कर्मचारियों के लिए पूर्ण संसाधन दिए जाएं।

कमिश्नर ने मौके पर निरीक्षण करते हुए नालों की सफाई देख स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व सफाई कार्य मे संग्लन सफाई कर्मियों की पीठ थपथपाई।उन्होंने कहा कि बारिश पूर्व शहर क्षेत्र के नालों को और भी विशेष कर शंकर नाला,पुलगांव नाका व अन्य ऐसे नाले जिंसमे जल भराव से जन जीवन प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है।ऐसे सभी नालो की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button