
दुर्ग / नगर पालिक निगम, दुर्ग के शहरी गरीब 2600 से अधिक परिवारों को अपने पक्के घर में स्वाभिमान के साथ रहने का अवसर प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर जमीन मोर 1 ● मकान द्वारा प्रदान किया गया है। अपने दैनिक खर्चों एवं बच्चों की शिक्षा में ही बचत पूंजी खर्च हो जाती थी और अपने घर का सपना पूरा नहीं हो पाता था। हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण योजना अन्तर्गत नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा 2353 आवासों को पूर्ण कर दिया गया हैं तथा 537 आवास प्रगतिरत है।
इस योजना में अभी तक 5207 लाख रूपए हितग्राहियों के खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से जारी किया गया है। आवासहीन गरीब परिवारों के अपने पहले पक्के घर के लिए 3266.98 लाख रू. केन्द्र सरकार तथा 2177.99 लाख रू. राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान की गई है।सिकोला बस्ती, वार्ड क्रमांक 15, निवासी हमारी एक हितग्राही श्रीमति विमला बाई साहू ने बताया कि उन्होंने “सोंचा भी ना था कि खुद का पक्का मकान बना पाउंगी.” इस सफल कहानी की मुख्य नायिका श्रीमति साहू है, जिन्होने अकेले अपने दोनो बच्चों कर लालन-पालन किया।
आगे बतलाते हुए उन्होंने कहा कि आज ये 15 वर्ष पूर्व 2006 में इनके पिता इनको अकेला छोड़कर अन्यत्र कही चले गये थे। उस समय दोनो बच्चों की आयु क्रमशः मात्र 11 वर्ष एवं 8 वर्ष थी।मात्र दूसरी कक्षा तक की पढाई हुई हमारी इस सुपर वुमन ने हिम्मत नहीं हारी तथा दोनो बच्चों को इंजीनियरिंग की पढाई करवाई। आज मेरा स्वयं का पक्का मकान आवास बनकर तैयार होकर मैं अपने परिवार के साथ खुशी के साथ रह रही हॅू और गर्व से कहना चाहती हूँ कि, मैं भी पक्के मकान की मालिक बन गई ।
मैं और मेरा परिवार आजीवन नगर पालिक निगम, दुर्ग के प्रति आभारी रहेगा क्योंकि उनकी मेहनत से मुझे घर बनाने की प्रेरणा मिली!अब मुझे परिवार के साथ नई खुशियाँ एवं उसके साथ अपने पक्के घर में रहकर कोई डर नही लगता नही है, कितनी भी बारिश हो या तूफान आये मेरे पास तो मेरा खुद का पक्का मकान है।श्रीमति साहू ने बतलाया कि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा दिए गए राशि रू. 2,28,750.00 की अनुदान राशि से इन्हें हिम्मत मिली तथा अब पक्के घर की वजह से दोनो बच्चों के लिए अच्छे परिवारों से वैवाहिक रिश्ते आ रहे है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे