छत्तीसगढ़दुर्ग

गंदगी कचरा करने वाले एवं दुकान के बाहर समान रखने वालों पर लगा जुर्माना, अब अतिक्रमण करने वालों के सामान होगे जब्त…

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग शहर के ह्दय स्थल इंदिरा मार्केट दुकानदार द्वारा बाहर समान सजाकर व्यपार करने वालो को एवं सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ नगर निगम ने सोमवार सुबह से अभियान छेड़ दिया। इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ व नालों के ऊपर अतिक्रमण कर दुकानों का सामान जमाने वाले दुकानदारों के काउंटर, तखत आदि समान को जब्त किए जायेगे। इसके अलावा दुकानों के बाहर कचरा-गंदगी करने वाले दुकानदारों से 26 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की गई।

नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर बाजार विभाग टीम एवं अतिक्रमण टीम सोमवार की सुबह 11 बजे ही पटेल चौक पर निकल गए। इंदिरा मार्केट क्षेत्र स्टेशन रोड से लेकर पोलसाय पारा चौक तक के दुकानों के बाहर तक का अतिक्रमण हटवाया। जब ननि की टीम इंदिरा मार्केट क्षेत्र पर पहुंची तो वहाँ दुकानों के बाहर को दुकानदार द्वारा समान को अंदर रखना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने दुकान से पांच से 10 फीट बाहर तक चबूतरे बनाकर, समान व काउंटर जमाकर कब्जा कर लिया।

ऐसे काउंटर, नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता द्वारा कार्रवाई के दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अब अतिक्रमण किया तो जप्ती के साथ जुर्माने की कार्रवाई भी होगी।कार्रवाही के मौके पर थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा,भुवनदास साहू,शशिकांत यादव के अलावा टीम अमला मौजूद रहें।आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चौक चौराहों सहित बाजार क्षेत्रों में प्रतिदिन निगरानी रखें।

शहर के मुख्य मार्ग मुख्य बाजार पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम द्वारा सड़क किनारे सड़क से कबाड़ वाहन, चौक चौराहो से ठेले खोमचे को व्यवस्थित करने की कार्रवाही करने को कहा गया। सड़क किनारे लोग चाय ठेला, फल ठेला,सब्जी पसरा,खोमचा आदि लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह से आवागमन में लोगो को दिक्कत हो रही है साथ ही साथ यातायात भी बाधित हो रहा है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button