दुर्ग । दुर्ग में पशु प्रताड़ना का मामला सामने आया है। यहां एक सुरक्षाकर्मी हैवान बन गया। उसकी प्रताड़ना से श्वान की मौत हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। दुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमर हाइट्स के एक सुरक्षाकर्मी ने क्रूरतापूर्वक श्वान के पैरों को तार से बांधकर घसीटा। इस प्रताड़ना से श्वान की मौत हो गई । इसी कालोनी की महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
थाना दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बताया कि प्रार्थी कंवलप्रीत कौर द्वारा सूचना दी गई थी कि वह अमर हाईट्स दुर्ग में रहती हैं। वहां एक श्वान था जिसे वो रोज खाना खिलाती थी और जो पूर्ण तरीके से स्वस्थ था।उन्होंने बताया कि अमर हाइट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे ने श्वान के पैरों को तारों से बांधकर उसे रास्ते में घसीटा जिस पर श्वान की मृत्यु हो गई।
इस शिकायत पर से दुर्ग कोतवाली पुलिस ने जांच के पश्चात अमर हाइट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे के खिलाफ भादवि की धारा 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 में अपराध पंजीबद्ध किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे