व्यापार

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान…

Investment Tips- म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) के मुकाबले रिस्‍की माना जाता है. लेकिन, यह भी हकीकत है कि एफडी के मुकाबले म्‍यूचुअल फंड में रिटर्न भी ज्‍यादा मिलता है. पिछले एक साल में कुछ स्‍मॉल कैप फंड ने शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है. इनवेस्‍टर को 22 फीसदी सालाना तक रिटर्न मिला है. यह एफडी से लगभग तीन गुना है.

01

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

स्‍मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड को लॉर्ज कैप और मिड कैप फंड से रिस्‍की माना जाता है. लेकिन, इनमें जितना जोखिम है, कमाई की संभावना भी उतनी ही ज्‍यादा है. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया की वेबसाइट के 5 मई 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने एफडी से दोगुना मुनाफा एक साल में दिया है. फिलहाल एक साल की बैंक एफडी पर 5 से 7.5 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है.

02

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (HDFC Small Cap Fund) का नाम जबरदस्‍त मुनाफा देने वाले फंड्स की लिस्‍ट में सबसे ऊप है. इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने 22.41 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 21.21 फीसदी मुनाफा सालभर में दिया है. यह फंड BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है. (Canva)

03

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

टाटा स्मॉल कैप फंड (Tata Small Cap Fund) के डायरेक्ट प्लान ने 21.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि रेगुलर प्लान ने निवेशक को 19.05 फीसदी मुनाफा दिया. निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (Canva)

04

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड के डायरेक्ट प्लान (Franklin India Smaller Companies Fund) में पैसा लगाने वालों को 17.54 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं, रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (Canva)

05

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) के डायरेक्ट प्लान ने 17.20 फीसदी का रिटर्न दिया है. रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (Canva)

06

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

क्‍वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) के डायरेक्ट प्लान ने भी एक साल में एफडी से दोगुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम के डायरेक्‍ट प्‍लान में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 17.28 फीसदी तो रेगुलर प्लान में इनवेस्‍ट करने वालों को 15.60 फीसदी रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है. (canva)

07

FD से ज्‍यादा रिटर्न, इन 5 स्‍मॉल कैप फंड्स ने 1 साल में किया मालामाल, मुनाफा सुन आप भी हो जायेंगे हैरान...

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button