खेलदेश

अपना घर भरो… भाड़ में जाए जनता, सौरव गांगुली को लेकर क्या बोल गईं विनेश फोगाट

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. भारतीय पहलवान आज यानी रविवार को शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे. 2 बार की ओलंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान पर कहा है कि खेल हमें यह नहीं सिखाता की अपना अपना घर भरो, बाकी भाड़ में जाए जनता. डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उम्मीद है कि रविवार को जंतर-मंतर पर होने वाली खाप महापंचायत सफल होगी और इससे उन्हें और अधिक समर्थन मिलेगा.

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से यहां जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

‘उम्मीद है कि सच्चाई की जीत होगी’

विनेश ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ जंतर मंतर पर हमारे धरने का आज 14वां दिन है. तथ्य यह है कि आप लोग (समर्थक) यहां हैं और हम भी यहां हैं. हम उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो यहां हमारे साथ यहां बैठे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. इंसाफ की इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने के लिए हम पूरे देश का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हम इस लड़ाई में सफलता हासिल करेंगे ताकि सच्चाई की जीत हो.’

‘ हम गांगुली को पूरी बात बताएंगे यदि वह …’

हाल में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने दें. तब गांगुली ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है. खेल में मुझे एक बात का पता चला कि आपको उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, जिनके बारे में आपको जानकारी ना हो. यह पूछने पर कि सौरव गांगुली ने कहा है कि यह पहलवानों की लड़ाई है, उन्हें लड़ने दीजिए, इसपर विनेश ने कहा कि देखिए, खेल हमें यह नहीं सिखाता की आप अपना अपना घर भरो… भाड़ में जाए जनता. बकौल विनेश, ‘ अगर वो (गांगुली) जानना चाहते हैं कि उनको पूरी बात पता चले, तो वह हमसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं बतौर एथलीट हम उन्हें सारी बात बताएंगे. अगर वो हमारा सपोर्ट करना चाहते हैं या न्याय की लड़ाई में हमारे साथ आना चाहते हैं.’

विनेश ने समर्थकों से रविवार को शांतिपूर्ण रहने का आग्रह किया ताकि बुरे तत्व विरोध प्रदर्शन को विफल नहीं कर सके. ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा कि पुलिसा के सामने उनके बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button