अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर नर्सिंग कॉलेज ने की यह अच्छी पहल….

भिलाई- शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जुनवानी, भिलाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आई पी मिश्रा और अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।इस कार्यक्रम का आयोजन फील परमार्थम् फाउंडेशन, पूर्व बीएसपी प्राइमरी स्कूल, सेक्टर 3, भिलाई में वृद्धों व मानसिक रूप से कमजोर लोगों के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वृद्धों व मानसिक रूप से कमजोर लोगों से केक कटवाकर किया गया। तदुपरांत विविध गतिविधियों के तहत महाविद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करके स्वच्छता विषय पर संदेश दिया गया, साथ ही मानसिक रूप से कमजोर लोगों को खेलों में सहभागिता कराई गई। वृद्धों ने मन से खेलते हुए खेल का आनंद उठाया, साथ ही कुछ ने डांस भी किया।
महाविद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा वृद्धों और मानसिक रूप से कमजोर लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें प्राथमिक जांच में सभी स्वस्थ पाए गए। महाविद्यालय की तरफ से वृद्धों के लिए नाश्ता और संस्थान को साफ-सफाई का सामान भी प्रदान किया।
फील परमार्थम फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित राज ने बताया कि रोड साइट पर घूमते हुए पाए जाने वाले वृद्धों, मानसिक रूप से कमजोर व दिव्यांग जनों की पहचान कर यहां लाकर उनकी पूरी देखभाल करते हैं, साथ ही मृत्यु उपरांत उनका क्रिया-कर्म भी किया जाता हैं। उन्होंने नर्सिंग महाविद्यालय को इस कार्यक्रम हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
महाविद्यालय द्वारा फाउंडेशन के अध्यक्ष को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान गया।
श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की नर्सिंग निदेशक सिंधु अनिल मेनन ने फील परमार्थम फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित राज की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा भाव में नर्सिंग कार्य सबसे ऊपर माना जाता है परंतु यह संस्थान का कार्य उससे भी ऊपर है, इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए।
महाविद्यालय की प्राचार्या शैलजा अनिक ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि इस दिन को कॉलेज में मनाने की बजाय नाइटेंगल नर्स की योजना पर आगे बढ़ते हुए फील परमार्थम फाउंडेशन में वृद्ध और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की थोड़ी सी सेवा करके मनाने का विचार किया गया और इनके साथ समय बिताते हुए इनकी सेवा कर के हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की नर्सिंग निदेशक सिंधु अनिल मेनन, महाविद्यालय की प्राचार्या शैलजा अनिक, उप-प्राचार्या विनिता सत्यकुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे