छत्तीसगढ़दुर्ग

ओवरलोडिंग से मिलेगी राहत, चंडी मंदिर फीडर को दो भागों में बांटा…

बघेरा जोन के लगभग 1800 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

दुर्ग- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र बघेरा से निकलने वाली 11 के.व्ही. चंडी मंदिर फीडर को दो भागों में विभक्त किया गया है। इससे बघेरा जोन के लगभग 1800 उपभोक्ताओं को बिजली ट्रिपिंग एवं वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ उठा सकेंगे।

गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई प्रदान करने के लिए 11 के.व्ही. चंडी मंदिर फीडर को दो भागो में बांटकर नया 11 के.व्ही. गवलीपारा फीडर बनाया गया है, जिसे मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा चार्ज किया गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता द्वय सतीश कुमार वर्मा एवं एस.के.मिश्रा, सहायक अभियंता नवीन वर्मा, महेश्वर टंडन, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी एवं डिलेन्द्र देशमुख तथा कनिष्ठ अभियंता सोहराब खान सहित उनकी टीम उपस्थित रहे।

श्री जामुलकर ने कहा कि ओवरलोडेड चंडी मंदिर फीडर को दो भागों में विभक्त कर एक नया 11 के.व्ही लाईन फीडर गवलीपारा खींचा गया है। जिसकी लंबाई 2.72 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि नये फीडर के चार्ज होने से गवलीपारा, शिवपारा, सिद्धार्थ नगर, ढीमरपारा, सूरजमल गली एवं आसपास के क्षेत्र में बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी एवं ओवर लोड की समस्या से भी राहत मिलेगी। उक्त कार्य सामान्य विकास योजना के तहत 30 लाख रुपए की लागत से संपादित किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button