व्यापार

कहां होगा मोटा मुनाफा ? 2 साल की बैंक एफडी में डालें पैसा या करें महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश

नई दिल्‍ली. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना का तोहफा महिलओं को दिया था. 2 साल में मैच्‍योर होने वाली इस योजना में सरकार ने 7.5 फीसदी ब्‍याज दे रही है. इसमें न्‍यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक पैसा निवेश किया जा सकता है. महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश किया जा सकता है. भारत में कई अवधियों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स बैंक और डाकघर ऑफर करते हैं. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स को निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है. यही कारण है इनमें लोग खूब पैसा लगाते हैं.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं. वहीं, बैंक एफडी में कोई भी पैसा लगा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल मैच्‍योरिटी पीरियड वाली सरकारी स्‍कीम में सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देने वाली योजनाओं में शामिल है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी इस योजना में खाता खुलवाया था. अगर आप महिला हैं, और बैंक एफडी या महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में से किसी एक में पैसा लगाना चाहती हैं, तो पहले इन दोनों ही निवेश टूल्‍स की खूबियां और खामियां जान लें.
 
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में सरकार 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रही है. एमएसएससी स्कीम केवल महिला निवेशकों के लिए है.इस योजना को पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों से सब्स्क्राइब किया जा सकता है. इसमें किसी भी उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती है.. मैच्‍योरिटी पीरियड से पहले रकम निकालने की सुविधा 1 साल के बाद मिलती है. 1 साल बाद 40,000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं. इस योजना में किए गए निवेश पर इनकम टैक्‍स छूट नहीं मिलती है. इस पर मिले ब्याज के लिए टैक्स देना होगा.

बैंक एफडी

सबसे पहले तो यह जान लें कि 2 साल की अवधि वाली एफडी में लगाए पैसे और उस पर मिले ब्‍याज पर कोई टैक्‍स छूट नहीं मिलती. 2 साल में मैच्‍योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आम नागरिकों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.30 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. एचडीएफसी बैंक दो साल की एफडी पर आम ग्राहक को 7 फीसदी और वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. अगर आप एफडी परिपक्‍व होने से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपको बैंक को शुल्‍क देना होगा.

कहां लगाएं पैसा

2 साल क अवधि वाली बैंक एफडी और महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट, दोनों पर ही कोई टैक्‍स छूट निवेशक को नहीं मिल रही है. अगर हम ब्‍याज की बात करें तो आम ग्राहक को बैंक एफडी पर महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट से कम ही ब्‍याज मिल रहा है. बस कुछ ही बैंक सीनियर सिटीजन को एमएमएससी जितना ब्‍याज दे रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो दो साल के लिए पैसा लगाने के लिए महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट ज्‍यादा फायदेमंद है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button