कहां होगा मोटा मुनाफा ? 2 साल की बैंक एफडी में डालें पैसा या करें महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना का तोहफा महिलओं को दिया था. 2 साल में मैच्योर होने वाली इस योजना में सरकार ने 7.5 फीसदी ब्याज दे रही है. इसमें न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक पैसा निवेश किया जा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश किया जा सकता है. भारत में कई अवधियों की फिक्स्ड डिपॉजिट्स बैंक और डाकघर ऑफर करते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट्स को निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है. यही कारण है इनमें लोग खूब पैसा लगाते हैं.
बैंक एफडी
सबसे पहले तो यह जान लें कि 2 साल की अवधि वाली एफडी में लगाए पैसे और उस पर मिले ब्याज पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती. 2 साल में मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आम नागरिकों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.30 फीसदी ब्याज दे रहा है. एचडीएफसी बैंक दो साल की एफडी पर आम ग्राहक को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. अगर आप एफडी परिपक्व होने से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपको बैंक को शुल्क देना होगा.
कहां लगाएं पैसा
2 साल क अवधि वाली बैंक एफडी और महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, दोनों पर ही कोई टैक्स छूट निवेशक को नहीं मिल रही है. अगर हम ब्याज की बात करें तो आम ग्राहक को बैंक एफडी पर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट से कम ही ब्याज मिल रहा है. बस कुछ ही बैंक सीनियर सिटीजन को एमएमएससी जितना ब्याज दे रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो दो साल के लिए पैसा लगाने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट ज्यादा फायदेमंद है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे