Govt Jobs 2023 : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे में कई लोग पढ़ने के सपने देखते हैं. कई बॉलीवुड स्टार यहां से पढ़ाई कर चुके हैं. इसी FTII में नौकरी करने का मौका है. एफटीआईआई में ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर नौकरियां हैं. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई है. नोटिफिकेशन के अनुसार एफटीआईआई में ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर कुल 84 वैकेंसी है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एफटीआईआई में निकली भर्तियों के लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जो जो भारतीय नागरिक होंगे और केंद्रीय गृह मंत्रालय से योग्य घोषित किए गए होंगे. फिल्म एंड टेलिवीजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक स्वायत्त संस्थान है. नोटिफिकेशन में एक बात और स्पष्ट की गई है कि ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों के लिए दिव्यांग कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
एफटीआईआई पुणे में निकली ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए एफटीआईआई भर्ती नोटिफिकेशन देखना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
एफटीआईआई में निकली ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे