छत्तीसगढ़दुर्ग

प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची का आपत्ति दावा के लिए प्रारंभिक प्रकाशन

दुर्ग /  नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत मोर मकान-मोर आस के हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित कर दी गई है। मोर मकान-मोर आस के तहत् निगम क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों से दिनांक 26.04.2023 तक प्राप्त आवेदनों एवं दस्तावेजों के आधार पर सूची तैयार की गई है। 10 मई 2023 दिन बुधवार तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। सूची को विभागीय वेबसाईडwww.municipalcoporationdurg.in में देखा जा सकता है ।

तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय में लिखित रूप में दावा-आपत्ति कर सकते है तथा समयावधि उपरांत कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा। जिन आवेदको ने फार्चून हाईट्स में आवेदन किया है उन्हें सूचित किया जाता है कि वह फार्चून हाईट्स में सभी भवन आबंटित हो चुके है।

इस कारण वहाँ अन्य परियोजना के भवन का चयन कर सकते है।जिन- जिन परिवारों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा चुका है किंतु उन्होने आबंटन पत्र प्राप्त नही किया है ऐसे परिवारो से माननीय महापौर ने अनुरोध किया है कि अपना आबंटन पत्र डाटा सेंटर, सेन्ट्रल लाईब्रेरी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से प्राप्त कर लेवे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button