रीवा बाइपास से गुजरने के लिए देनी होगी ज्यादा राशि, आज रात से 10% बढ़ेगा टोल टैक्स…

रीवा. सड़क मार्ग से परिवहन करने वाले यात्रियों के लिए यह काम की खबर है. मध्य प्रदेश के रीवा से प्रयागराज, वाराणसी, भोपाल और जबलपुर आने-जाने वाली महत्वपूर्ण बायपास सड़क का टोल टैक्स आज यानी बुधवार से बढ़ जाएगा. इस रूट से गुजरने वाले वाहनों को अब ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा.
रीवा बाइपास स्थित टोल प्लाजा से 26 अप्रैल की रात से वाहनों का गुजरना महंगा हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, हर दो वर्ष में इस टोल प्लाजा में टोल में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. इसके तहत टोल में दस प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है.
यह रूट जिले की सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. यह सड़क रीवा को देश के कई बड़े शहरों से जोड़ती है. खास बात है कि टोल में वृद्धि सभी प्रकार के वाहनों में की जा रही है. रीवा जिले में अंतर्गत आने वाले अन्य सभी टोल प्लाजा में टोल राशि पुरानी ही रहेगी. लेकिन इस टोल प्लाजा से गुजरने के लिए ज्यादा रुपये देने होंगे.
अभी तक कार-जीप के लिए तीस रुपये टोल के रूप में लगता है. इसके अलावा, व्यावसायिक वाहनों से 60 रूपये का टोल लिया जाता है. ट्रक और बस को टोल के रूप में 165 रुपये. जबकि, अन्य बड़े वाहनों से 285 रुपये लिए जाते हैं. मगर 26 अप्रैल की रात से यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों से टोल के रूप में दस प्रतिशत ज्यादा राशि ली जाएगी.
पिछले साल रीवा बाइपास के टोल प्लाजा में टोल की राशि नहीं बढ़ाई गई थी. इसलिए इस वर्ष यह बढ़ाया जा रहा है. दरअसल भूतल परिवहन मंत्रालय का प्रावधान है कि एक साल छोड़ कर टोल की राशि में दस प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. इसके अंतर्गत दो वर्ष बाद यहां टोल में दस प्रतिशत का इजाफा किया जा रहा है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे