मनोरंजन

Best Horror Films: ये हैं हिंदी में मौजूद हॉलीवुड की बेस्ट हॉरर फिल्में, डरावनी इतनी कि लोगों की निकल गई चीख

Best Horror Films List: बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के अलावा अगर आप हद से ज्यादा डरावनी हॉरर फिल्म (Best Horror Films) की तलाश कर रहे हैं तो ये हॉलीवुड की हिंदी में मौजूद हॉरर फिल्में आप जरूर देख सकते हैं. ये फिल्में इतनी ज्यादा डरावनी हैं कि कई बार इन फिल्मों को अकेले देखने पर लोगों की चीख तक निकल गई. यहां तक कि कुछ लोग तो इतने ज्यादा डर गए कि इन फिल्मों को देखकर रोने तक लग गए. अगर आप भी ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए अब तक की सबसे बेस्ट हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिसे देखकर आप अब तक की देखी गई सभी हॉरर फिल्मों को भूल जाएंगे.

द कॉन्ज्यूरिंग

सबसे डरावनी हॉरर फिल्मों में पहले नबंर पर है ‘द कॉन्ज्यूरिंग’. ये फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी है कि कई सीन्स को देखकर लोगों की चीख तक निकल गई थीं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं.

द नन

‘द कॉन्ज्यूरिंग’ के अलावा आप ‘द नन’ फिल्म भी देख सकते हैं. ये फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी और भूतिया है कि इसे देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे. ये फिल्म भी आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द रिचुअल

‘द रिचुअल’ हॉलीवुड फिल्म भी काफी ज्यादा हॉरर है. इस फिल्म में चार दोस्त जंगल में जाते हैं और उन्हें जल्दी एहसास होता है कि उनके अलावा भी कुछ अलग सा इस जंगल में है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

एली

‘एली’ फिल्म भी काफी ज्यादा हॉरर है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि बच्चा एक हॉन्टेड हाउस में फंस जाता है. जहां पर उसकी रेयर बीमारी का इलाज एक मिस्टीरियस डॉक्टर करता है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

एनाबेल

इन फिल्मों के अलावा आप ‘एनाबेल’ फिल्म को देखना बिल्कुल ना भूले. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक डॉल किसी कपल के घर पहुंच जाती है जो भूतिया होती है. इस फिल्म की काहनी इसी डॉल के इर्द गिर्द घूमती है. जो काफी ज्यादा डरावनी है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button