देशमध्यप्रदेश

महिलाओं के लिए खास होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा दौरा, स्‍तन कैंसर की जांच और इलाज पर बड़ा ऐलान संभव

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश के रीवा जिले का दौरा करेंगे. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उनका ये दौरा महिलाओं के लिए खास होगा. वे उनके लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्‍तन कैंसर को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. देश की करीब-करीब दस करोड़ महिलाएं पीएम मोदी की इन योजनाओं से लाभांवित होंगी. इन दस करोड़ महिलाओं में से करीब 3 करोड़ महिलाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से लाभांवित होंगी. इस दौरान 5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं का बीमा भी होगा. इन 5 करोड़ महिलाओं में से 2.5 करोड़ महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़ी हुई हैं. उनके दौरे से पहले केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दो डीआईजी, 8 एसपी, 20 एएसपी और 57 डीएसपी पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करेंगे. 7573 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन के कामों का शिलान्यास भी करेंगे. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले की ट्रांजिट विजिट भी करेंगे. यहां की पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी अपने विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वे सेना के हेलिकॉप्टर से रीवा जाएंगे.

देश में लगेंगे दस लाख कैंसर स्क्रीनिंग शिविर

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की घोषणाओं के बाद देश की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग दी जाएगी. 500 जिलों की 2 करोड़ महिलाएं इससे लाभांवित होंगी. इन महिलाओं को बचत, बैंकिंग और बीमा सखी बनाया जाएगा. इसके बाद ये महिलाएं इन क्षेत्रों में दूसरी महिलाओं को जागरूक करेंगी. दूसरी ओर, महिलाओं के लिए पूरे देश में करीब दस लाख कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में 2.5 करोड़ महिलाएं अपना चेकअप कराएंगी. इसके बाद इनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया जाएगा.

50 हजार ग्राम पंचायतों को डिजीटल करने की योजना 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार देश की 50 हजार ग्राम पंचायतों को पूरी तरह डिजीटल करने की योजना बना रही है. सरकार की योजना के मुताबिक, इन ग्राम पंचायतों में सारा लेन-देन डिजीटल रूप से ही होगा. ये काम तीन महीने के अंदर ही किया जाना है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत उन ग्राम पंचायतों को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जिनकी सरपंच या प्रतिनिधि महिलाएं हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button