Bank Holidays In May 2023: फटाफट निपटा लें काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक…
Bank Holidays In May 2023: मई के महीने में छुट्टियों की भरमार हैं। स्कूल-कॉलेज बंद होने वाले हैं, ऐसे में हर कोई कहीं ना कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहा है लेकिन आपको बता दें कि मई महीने में बैंकों में भी काफी लंबी छुट्टियां होने वाली है इसलिए अगर आपको कोई बैंक का काम निपटाना है तो फटाफट निपटा लें क्योंकि छुट्टियों की वजह से आपका काम अटक सकता है यहां हम आपके लिए मई महीने के बैंकों की लिस्ट, मालूम हो कि मई महीने में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
- मई 01: सोमवार, महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस
- मई 05, शुक्रवार, बुद्ध पूर्णिमा
- मई 07,रविवार सप्ताहांत
- मई 09,मंगलवार, रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (WB)
- मई 13, महीने का दूसरा शनिवार
- मई 14,रविवार सप्ताहांत
- मई 16,मंगलवार राज्य दिवस सिक्किम
- मई 21,रविवार सप्ताहांत
- मई 22, सोमवार महाराणा प्रताप जयंती
- 24 मई, बुधवार इस्लाम जयंती (त्रिपुरा)
- मई 27, चौथा शनिवार
- मई 28, रविवार सप्ताहांत
खास बातें
हालांकि मई महीने में बैंकों में 12 दिनों का अवकाश रहेगा लेकिन ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी और एटीएम भी काम करेंगे। हां कस्टमर्स भौतिक रूप से बैंक से नकद जमा और निकासी नहीं कर पाएंगे लेकिन इंटरनेट सेवाओं के चलने से ग्राहकों को दिक्कत नहीं होगी।
आरबीआई का कैंलेंडर जारी
आरबीआई ने बैंक छुट्टियों को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया है – राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश। राष्ट्रीय छुट्टियों में तीन प्रमुख दिन शामिल हैं: गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती। इन दिनों बैंक और वित्तीय संस्थान कामकाज के लिए बंद रहते हैं। आपको बता दें कि छुट्टियों को लेकर आरबीआई हर महीने अपना कैलेंडर जारी करता है। मालूम हो सरकारी अवकाश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी होते हैं। केंद्र सरकार के बैंक अवकाश पूरे देश में मनाए जाते हैं, जबकि राज्य सरकार के बैंक अवकाश विशिष्ट राज्यों पर ही लागू होते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे