
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्ल्व सर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव सर और csp भिलाईनगर निखिल रखेचा सर के निर्देशन में थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहें रूबरू कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 24/05/23 को संवेदनशील क्षेत्र कृष्णा नगर सुपेला में मगध तेलिक समाज और आमजन के सहयोग से क्षेत्र में कुल 14 cctv कैमरे और स्क्रीन लगवाए गए हैं..
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव, महिलाओं के कानूनी अधिकार, अभिव्यक्ति एप और ट्रैफिक रूल के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया.. कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद राजा बंजारे, निरंजन बिसाई जी, मगध तेलिक समाज के अध्यक्ष श्री साहू जी के अलावा अन्य बहुत से जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें..
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे