दुर्ग / पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे लगातार अपराधिक तत्त्वों एवं गुण्डा बदमाशो द्वारा कड़ी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था। निर्देशों के पालन पर पुलिस चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रात प्रार्थी सुनील कुमार डहरिया से आरोपीगण शानू उर्फ सागर दीवान तथा किशन ढीमर द्वारा दिनांक 13.04.2023 को शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं देने पर आरोपीगण द्वारा प्रार्थी के साथ वाद विवाद झगड़ा लाड़ई मारपीट कर प्रार्थी के मोटर सायकल को तोड़-फोड़ किया है।
जिस संबंध में आरोपियो शानू उर्फ सागर दीवान तथा किशन ढीमर के विरूद्ध चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव के अपराध क्र. 145/23 धारा 294, 323, 506, 327, 427, 34 भा.द.वि अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपिगण घटना दिनांक से फरार था जो दिनांक 19.04.2023 को आरोपी सागर दीवान उर्फ शानू पिता स्व. आलोक दीवान उम्र 26 वर्ष साकिन सिरसाखुर्द आलु गोदाम के पास एवं किशन डीमर पिता राजकुमार ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 07 जेवरा चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
जो घटना कारित करना स्वीकार किये जिसे दिनांक 19.04.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि धर्मेन्द्र देवागंन, सउनि शशिकांता साहू, प्र. आर. 1481 पुनेश साहू, आरक्षक 1677 बी. लक्ष्मण राव की सराहनीय भुमिका एवं योगदान रहा।
फरार आरोपी का नाम
1. सागर दीवान उर्फ शानू पिता स्व. आलोक दीवान उम्र 26 वर्ष साकिन सिरसा खुर्द आलु गोदाम के पास
2. किशन ढीमर पिता राजकुमार ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 07 जेवरा
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे