
भिलाई नगर। भारत मे सुप्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले के साथ भिलाई फिर शिवमय होने जा रहा हैं। उनकी कथा का आयोजन भिलाई के जीवन आनंद फाउंडेशन के द्वारा 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक किया गया है।इस आयोजन में अनुमानित लाखों की संख्या में आने वाले भक्तगणो देखते हुए कथा जयंती स्टेडियम के मैदान में किया जाएगा जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई में आयोजकों और पुलिस प्रशासन के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, निगम अधिकारी, बीएसपी अधिकारी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ बैठक में श्री राम जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ने आयोजन समिति की ओर से अपनी बात कही।