haryanaदेश-दुनिया

ऐलनाबाद उपचुनाव: अजय चौटाला का बयान- भाजपा और जजपा की बैठक के बाद तय होगा प्रत्याशी

सिरसा – ऐलनाबाद उप चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद  जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि अभी चुनाव की तारीख का एलान हुआ है, बहुत जल्द ही भाजपा के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा करेंगे. हम शुरू से ही कह रहे है कि भाजपा और जजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कौन से दल का प्रत्याशी होगा ये भाजपा और जजपा क़ी बैठक के बाद तय होगा. ऐलनाबाद की जनता तय करेंगी किसके पक्ष में वोट करना है.

अभय चौटाला के ऐलनाबाद की जनता से वोट न मांगने के बयान पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि अगर उनको इतना गुमान है तो वोट मांगने न जाये. अजय चौटाला ने कहा कि ये घर-घर जा कर वोट मांगेंगे और नाक भी रगड़ेंगे. अजय चौटाला ने कहा कि वो जल्द ही ऐलनाबाद हल्के में जायेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दया है. 30 अक्टूबर को हिमाचल की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा के लिए उप-चुनाव होगा. वहीं हरियाणा (Haryana) की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होगा. 8 अक्टूबर को नॉमिनेशन, 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी, 13 अक्टूबर को नाम वापिस और 30 अक्टूबर को चुनाव होगा. 2 नवंबर को वोटों की काउंटिंग होगी.

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली चल रही है. अभय चौटाला ने जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी. नियम अनुसार छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना अनिवार्य है, लेकिन तब कोरोना की दूसरी लहर ने उपचुनाव में अडंगा डाल दिया था.

Related Articles

Back to top button