कैरियररोजगार

RRB JE Recruitment: रेलवे में कौन और कैसे बन सकता है जूनियर इंजीनियर ? देखें योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस समेत पूरी जानकारी…

RRB Railway Junior Engineer Exam Selection Process: भारतीय रेलवे में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. इसमें ग्रुप डी लेवल के पदों से लेकर अधिकारी आईएएस लेवल के पद भी शामिल होते हैं. इंजीनियरिंग एवं टेक्निकल फील्ड से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर की पोस्ट सबसे उपयुक्त होती है. रेलवे में जूनियर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं, कौन सी परीक्षा देनी होती है, इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां देने जा रहे हैं.

बता दें कि आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए जेई परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके लिए मकैनिकल, सिविल समेत विभिन्न इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा BSC अथवा बीटेक, BCA समेत अन्य टेक्निकल कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार की उम्र 18-33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाती है.

ऐसे होता है सलेक्शन

रेलवे में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आरआरबी जेई परीक्षा के माध्यम से सेलेक्शन किया जाता है. इस भर्ती परीक्षा के तहत चार चरणों में प्रक्रिया होती है. जिसमें पहले एवं दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट किया जाता है. पहले स्टेज की परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एवं साइंस से प्रश्न पूछे जाते हैं.

दूसरे स्टेज की परीक्षा

वहीं दूसरे स्टेज में जनरल अवेयरनेस, फिजिक्स, केमेस्ट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन, एनवायरमेंट एवं पॉल्यूशन कंट्रोल और टेक्निकल एबिलिटीज से प्रश्न आते हैं. दोनों चरण की परीक्षा क्लियर करने पर अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होता है और डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन कराना होता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button