Jobsrajasthanदेश-दुनिया

राजस्थान में इन पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

राजस्थान – राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर (संगणक) 2021 के लिए 250 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनमें से 220 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 30 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 7 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में प्रस्तावित है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यकी या अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2018-2019 के बाद में नहीं होने के कारण सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा दिसंबर 2021 में हो सकती है.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के लिए 350 रुपए आदेन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग को (जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो) 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 सितंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 7 अक्टूबर 2021
  • आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button