छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

सीसीटीवी इंस्टालेशन एवं सर्विस व फूड स्टॉल उद्यमिता जैसे विभिन्न प्रशिक्षण सत्र का लाभ लेकर युवक प्राप्त कर सकते है स्वरोजगार का अवसर

दुर्ग / बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं।

आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसी उद्देश्य से संस्थान द्वारा आगामी महीनों में ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों हेतु 12 अप्रैल 2023 से फास्ट फूड स्टाल उद्यमी (10 दिन), 24 अप्रैल से सीसीटीवी इंस्टालेशन एवं सर्विस (13 दिन), 03 मई से इलेक्ट्रीशियन (30 दिन), एवं 15 मई 2023 से वाहन चालक ड्राईवर (30 दिन) के विभिन्न प्रशिक्षण संचालित किये जाने है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। जानकारी के लिए 0788-2961973, शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास, जुनवानी, भिलाई में संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ नवाचार आयोग अध्यक्ष विवेक ढांड ने किया सांकरा ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण

दुर्ग / छत्तीसगढ़ नवाचार आयोग अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव विवके ढांड द्वारा 10 अप्रैल को पाटन के सांकरा ग्रामीण औद्योगिक पार्क में विजिट किया गया। साथ ही महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादित सामग्रियों जैसे हर्बल गुलाल, अष्टगंधा, हवन सामग्री, पूजन सामग्री, घी इत्यादि का निरीक्षण किया गया। महिलाओं की संख्या बढ़ाने एवं नये रोजगार उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही वर्तमान में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, जिसमे वेतनमान के रूप में अब तक महिलाएं 45 लाख रूपये की आय प्राप्त की गई उनकी प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग अश्वनी देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विपुल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन मुकेश कोठारी एवं एन.आर.एल.एम के यंग प्रोफेशनल उपस्थित रहें। ग्राम पंचायत तर्रा का गौठान भ्रमण किया गया जिसमें महिलाओं के द्वारा वर्मी खाद उत्पादन छनाई व गुणवत्ता के बारे में सराहना की गई। तर्रा में बने आजीविका केन्द्र में सिलाई एवं दाल पिसाई का कार्य किया जा रहा है जिसमें पूर्व मुख्य सचिव द्वारा कच्चे माल को बढा़ने के निर्देश दिए गए।

जिससे अधिक आय अर्जित की जा सकें। वर्तमान में मछली पालन हेतु बायोफ्लॉक की स्थापना की गई है। जिसमें 7500 तलबिया मछली का पालन किया जा रहा है। जिससे आगामी जून-जुलाई में मछली विक्रय कर आय अर्जित किया जायेगा। उसके पश्चात् ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में हेचरी यूनिट का निरीक्षण किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा बताया गया कि अब तक 1 साल में 3 लाख रूपये आय अर्जित किया जा चुका है ग्राम पंचायत मर्रा में उपस्वाथ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।

सेना सेना भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से

भिलाई, बिलासपुर व रायपुर सहित 3 स्थानों पर 3-3 शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

दुर्ग / सेना भर्ती के लिए जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑन लाईन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की तारीख सेना द्वारा घोषित कर दी गई है। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाईन परीक्षा 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। प्रत्येक दिन ऑन लाईन परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन परीक्षा हेतु 3 परीक्षा केन्द्र, भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में आयोजित किया गया है। भिलाई में आई.ओ.एन. डिजिटल जोन आई डी जेड ग्राउंड सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर, बिलासपुर में आई.ओ.एन डिजिटल जोन आई डी जेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ – टेक्नोलॉजी, बोडरी नियर हाई कोर्ट एवं रायपुर में आई.ओ.एन डिजिटल जोन आई डी जेड पार्थिवी प्रो प्रावाइन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड नंबर 70, सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और समय पर अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।

डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर जीत सकते हैं 75 हजार रूपए की पुरस्कार राशि

-डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन प्रतिस्पर्धा भी, इसकी पुरस्कार राशि 25 हजार रूपए

दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट लोगो प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट लोगो सुझाकर प्रतिभागी 75 हजार रूपए की नगद राशि जीत सकते हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन कॉम्पीटिशन आयोजित किया जा रहा है। इसमें डिस्ट्रिक्ट टैग लाईन सुझाकर प्रतिभागी 25 हजार रूपए की राशि जीत सकते हैं। इसे 21 अप्रैल तक durgcompetitions@gmail.com में स्वयं के पहचान पत्र के साथ मेल कर सकते हैं।

दिशानिर्देश

– मिनिमलिस्ट डिजाइन होना चाहिए।
– दुर्ग की पहचान को उजागर कर छत्तीसगढ़ी तत्वों को शामिल किया जाए।
– हिन्दी/अंग्रेजी में हो सकता है

विशेष सफाई अभियान में विधायक व महापौर हुए शामिल होकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के दिये निर्देश

-सफाई का निरीक्षण करने मोहन नगर पहुँचे विधायक व महापौर अधिकारियों से कहा बारिश से पूर्व करा लें नालों की सफाई:

दुर्ग / विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज सुबह शहर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 के मोहन नगर क्षेत्र का दौरा किया।विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड के नागरिकों ने मोहन नगर के आसपास के क्षेत्र में नाली व सड़क की सफाई के लिए समस्या बताई। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने नालियो की समुचित सफाई करने के साथ ही शहर की सभी बड़ी व छोटी नालियों की चरणबद्ध तरीके से सफाई करने निर्देश दिए।

इस दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी संजय कोहले व नागरिको ने वार्ड के जगहों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक और महापौर ने सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई की व्यवस्था को देखी। लोगो से फीडबैक लिया कहा कि सभी नाली की सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डो एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके। साथ गलीयो के पोल में प्रकाश व्यवस्था को भी ध्यान में रखने की बात कही।

साफ सफाई का निरीक्षण करने मोहन नगर पहुँचे विधायक व महापौर अधिकारियों से कहा बारिश से पूर्व करा लें नालों की सफाई।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,राजेन्द्र ढाबाले, सुरेश केवलानी आदि मौजूद रहे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने सफाई दरोगा व सुपर वाइजर को वार्डो में नियमित स्वच्छता कार्यो की मॉनिटरिंग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है।जनसंपर्क विभाग/ राजू बक्शी

मतदाता सूची में दावा -आपत्ति को लेकर जारी की गई सूचना

-मतदाता सूची, 17 अप्रेल तक दे दावा – आपत्ति:

दुर्ग / नगर पालिक निगम आम निर्वाचन स्थानीय द्वारा वार्ड 42 कसारीडीह को पार्षद पद का उप निर्वाचन किया जाना है जिसके लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 10 अप्रेल 2023 को मतदान केन्द्र कसारीडीह प्राथमिक शाला दुर्ग, तहसील कार्यालय एवं डाटा सेंटर में किया गया है जो दिनांक 17 अप्रेल 2023 तक रहेगा, इस अवधि में उक्त वार्ड का दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में 10.00 बजे से 5.30 बजे तक लिया जा रहा है। जिस मतदाता का नाम विधान सभा 01 जनवरी 2023 में अंकित है, वो ही दावा आपत्ति के लिए पात्र होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button