अपराधउत्तरप्रदेशदेश

कलुयगी बेटे और पोते ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, जाने क्यों ?

उत्तर प्रदेश। हमीरपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते कलुयगी बेटे ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी. इस वारदात में मृतक का पोता भी शामिल था. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की है. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर के साथ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

हत्या की यह वारदात सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गांव में हुई है. यहां 70 साल के राम गुलाम प्रजापति की उसके बेटे और पोते ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को बचाने उसकी छोटी बहू आई, तो आरोपियों ने उसे भी जमकर पीटा. इस बाद पिता का ईंट से सिर कुचलकर फरार हो गए. बेटे और पौत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर विवाद हुआ था.

घटना के साक्ष्य एकत्र करने के लिए एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. मृतक के दूसरे बेटे कालीचरण ने हत्या का आरोप अपने भाई कामता और भतीजे लल्लू पर लगाया है. मगर, हत्या के कारणों से परिवार के लोग अनजान हैं. पुलिस इस मामले को जमीनी विवाद से जोड़कर देख रही है. दो नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button