छत्तीसगढ़भिलाई

विभागीय कार्यों का प्रोग्रेस जानने अचानक निगम आयुक्त ने निगम के राजस्व विभाग में दी दस्तक…

भिलाई नगर / आज नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व विभाग के कार्यालय में निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों को आलमारी से निकलवाकर प्रगति की जानकारी ली, तथा टेबल पर रखे फाइलों के प्रोग्रेस की भी समीक्षा की, फाइल के स्लो प्रोगेस तथा मोमेंट को लेकर उन्होंने कर्मचारियों पर नाराजगी भी जाहिर की। इधर अचानक राजस्व विभाग में औचक निरीक्षण को लेकर अधिकारी/कर्मचारी भी सतर्क नजर आए।

निगमायुक्त ने उपस्थिति पंजी आदि को लेकर भी निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित फाइलों को आगे नहीं बढ़ाने और देर तक फाइलों को अपने पास ही रखने के कारण भी पूछे, उन्होंने अधिक समय तक बिना कारण के फाइलों को लंबित नहीं रखने की चेतावनी अधिकारियों और कर्मचारियों को दी है। इस मामले को लेकर निगम आयुक्त रोहित व्यास निरीक्षण में सख्त नजर आए। उन्होंने राजस्व अधिकारी श्रीनिवास पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों से संबंधित जानकारी का विवरण बनाकर प्रस्तुत करें।

जिसमें फाइलों के विभाग में आने की जानकारी, संबंधित कर्मचारी के पास आने की जानकारी, प्रकरण पर की गई कार्रवाई आदि की विवरण प्रस्तुत हो। बता दें कि निगम आयुक्त रोहित व्यास कार्यों को लेकर कभी भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं, आवेदकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी रहे हैं। बावजूद इसके अनदेखा करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की तलवार लटक सकती है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button