छत्तीसगढ़भिलाई

सिविक सेंटर की बढ़ गई रौनक अर्जुनरथ परिसर का नजारा देखने आने लगे परिवार के साथ लोग, सेल्फी का ले रहे हैं आनंद…

भिलाई नगर / शहर के सबसे जाने-माने स्थल सिविक सेंटर की चमकता अब अर्जुन रथ परिसर के सौंदर्यीकरण होने से और भी बढ़ गई है। आने जाने वाले लोगों को यह अब काफी आकर्षित कर रहा है। पहले की स्थिति में लोग केवल यहां से गुजर जाते थे, परंतु अब यहां लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं और अर्जुन रथ परिसर में अपना अमूल्य पल व्यतीत कर रहे हैं। परिसर के अलग-अलग क्षेत्र में लोग अपने परिवार के साथ आनंद उठा रहे हैं।

परिसर के भीतर पाथवे की बेहतरीन व्यवस्था की गई है, हरे भरे वातावरण से युक्त यह स्थल लोगों को शांति भी प्रदान कर रही है, अपने प्रकाश के कारण लोगों को यह अपनी और आकर्षित भी कर रहा है, भीतर प्रवेश करने के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। बता दें कि अर्जुन रथ परिसर का लगभग एक करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है, विगत दिनों ही इसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया है। जोन 5 के कार्यपालन अभियंता चंद्रभान सिंह परघनिया, सहायक अभियंता वसीम खान तथा उप अभियंता श्वेता वर्मा ने इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर कार्यों को पूरा कराने अंजाम दिया है।

निगम महापौर नीरज पाल तथा आयुक्त रोहित व्यास के निर्देशन पर सौंदर्यीकरण को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई थी। गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव ने सिविक सेंटर में विकास कार्यों को लेकर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किए थे तथा इसको लेकर उन्होंने निरीक्षण भी किया था। सौंदर्यीकरण हो जाने से हो जाने से अर्जुन रथ परिसर अब बेहद मनमोहक नजर आ रहा है, यहां से गुजरने वाले लोग अब अर्जुन रथ परिसर की ओर आकर्षित हो रहे हैं तथा करीब से निहार रहे हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button