छत्तीसगढ़भिलाई

अब 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं वित्तीय वर्ष 2022-23 का संपत्तिकर, नहीं लगेगा अधिभार

भिलाई नगर/ संपत्तिकर जमा करने वाले करदाताओं के लिए राहत भरी खबर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के करदाताओं के लिए टैक्स जमा करने की तिथि बढ़ाई गई है। अब 30 अप्रैल तक संपत्तिकर जमा करने में अतिरिक्त अधिभार देने की आवश्यकता नहीं होगी। इस निर्णय से करदाताओं को काफी राहत मिलेगी। संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि पूर्व में 31 मार्च निर्धारित थी, परंतु अब इसकी तिथि आगे बढ़ गई है। करदाता इस अवधि में अपना टैक्स जमा करके इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

वही 31 मार्च तक निगम में टैक्स वसूली के लिए करदाताओं की होड़ लगी हुई थी। जिसको देखते हुए अतिरिक्त काउंटर की तैयारी की गई थी ताकि करदाता आसानी से टैक्स जमा कर सकें। उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षो में कोविड के कारण नागरिकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, वही लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भी संपत्तिकर के लिए तिथियों में छूट दी गई थी।

संपत्तिकर के दायरे में आने वाले अधिक से अधिक लोग संपत्तिकर जमा कर सके इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने संपत्तिकर तथा विवरणी जमा करने के लिए 31 मार्च 2023 के अंतिम तिथि में विशेष छूट प्रदान की है और अब 30 अप्रैल 2023 तक संपत्ति कर जमा करने में किसी भी प्रकार का अधिभार नहीं लगेगा। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर संपत्तिकर वसूली में तेजी लाने का काम अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा था, पूरे माह भर संपत्तिकर जमा करने के लिए टैक्स कलेक्शन काउंटर खुले रहे।

मुनादी एवं अन्य माध्यमों से टैक्स जमा करने लोगों से अपील की गई। नतीजन टैक्स की वसूली में खासी वृद्धि हुई है। वही करदाताओं को भी टैक्स जमा करने के लिए सुविधा मिली है। आगे के दिनों में भी टैक्स कलेक्शन काउंटर अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत टैक्स वसूली के निर्देश दिए हुए हैं। शहर से बाहर रहने वाले लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9153986192 तथा 9153986196 पर संपर्क कर सकते हैं। तथा इसके माध्यम से खाता क्रमांक 50200078894152 में टैक्स जमा कर सकते हैं। यह सुविधा बाहरी व्यक्तियों के लिए काफी कारगार होगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button