chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

गर्मी से पेड़ो को बचाने के लिए निगम कर रहा है सिंचाई कार्य: सींचने की व्यवस्था कर निगम मुरझाने से बचा रहे सैकड़ो पेड़-पौधे…

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन दुर्ग की ओर अग्रसर हरियाली लाने पौधारोपण पर फोकस शहर में हरियाली लाने के लिए व पेड़ो और पौधों की सुरक्षा के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर उद्यान प्रभारी अनिल सिंह के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी रोड, स्टेशन रोड,सुवा चौक, लोक कला मार्ग,डाटा सेंटर, कमल वाटिका,मानस भवन के पास वेंडिंग जोन के अलावा सिविल लाइन चौक,गौरव पथ, में रोपित पौधों में टेंकरो के माध्यम से सिंचाई किया जा रहा है।
इसके अलावा निगम क्षेत्र मे स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की धुलाई एवं सफाई नियमित रूप से की जा रही है. जिसका परिणाम पौधे गर्मी में भी हरे भरे हैं। प्रतिदिन सुबह-शाम को निगम  सभी डिवाइडरो में लगे पौधौं पर पानी डालने का काम प्रारंभ कर दिया है। साथ ही निगम के मुख्य कार्यालय में भी पौधे रोपित किए गए हैं वहाँ भी सिंचाई किया जा रहा है।
हरियाली का दायरा बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा शहर के कई विशेष क्षेत्रों को भी टारगेट किया जाएगा।मुख्य चौराहों का बगीचा व डिवाइडर के पौधों को पानी निगम द्वारा निरन्तर डाला जा रहा है। प्रतिमाएं धोने और पौधों को सींचने का काम निरन्तर जारी रहेगा।गर्मी से पेड़ो को बचाने के लिए निगम ने पौधों का जतन करने पानी सींचने की व्यवस्था टेंकरो के माध्यम से बनाई गई है।जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में पौधों को मुरझाने से बचा जा रहा है।
खासकर डिवाइडर व अन्य जगहों पर पौधे हरे भरे नजर आ रहे है।पौधों की सुरक्षा को लेकर पौधे के बाहर पाइप लगाकर पौधे लगाए गए है।साथ ही इससे पानी की सिंचाई भी बेहतर होती है ।उद्यान प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि दो से तीन कर्मचारी प्रतिदिन पौधों को पानी देने और उसकी देखरेख करने के लिए लगाया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button