
दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों के साथ विकास कार्यो की प्रगति देखने को सिविल लाइन गौरवपथ में डिवाइडर निर्माण कार्य को देखे एव स्टेशन रोड़ पर पौधा रोपण के लिए स्थल निरीक्षण किये और अफसरों को निर्देशित किये।इस दौरान डिवाईडर कार्य सहित अन्य कार्यो की प्रगति रिपोर्ट देखे।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा निर्माण कार्यो में खामियां मिलने पर कार्रवाही की जाएगी।इस दौरान सहायक अभियंता जितेंद्र सैमया,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह के अलावा ठेकेदार मौजूद रहें।
उन्होंने शहर के चौक चौराहों में सौंदर्यीकरण एवम स्टेशन रोड ग्रीन चौक के आस पास आकर्षक दिखने वाले पौधे लगाने को कहा।खंबो में लाइटिंग की व्यवस्था भी किया जा रहा है।जिसमे दुर्ग शहर ओर भी सुंदर नजर आने लगेगा।गौरतलब है कि विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल शहर के विकास को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होने शहर सौंदर्यीकरण के कई कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की है।
जिसके चलते शहर के कई प्रमुख मार्ग अलग ही स्वरूप में नजर आयेंगे, सौंदर्यीकरण को लेकर इसकी विभागीय प्रक्रिया भी जल्दी पूरी की जा रही है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर में चल रहे विकास कार्यो को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश अफसरों को दिए ताकि।नागरिको को बेहतर सुविधाएं मिल सके।सड़क नाली, वार्डो की प्रकाश व्यवस्था,सफाई के अलावा पेयजल सहित सभी मूलभूत विकास कार्य को प्रगति रिपोर्ट ली।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे