देशमध्यप्रदेश

Rewa News: SGMH में अचानक पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, लिफ्ट बंद देखी तो लगाई फटकार…

रीवा. विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय (SGMH ) में आज मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक मरीज को देखने अचानक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि अस्पताल में लगी हुई लिफ्ट बंद है. फिर विधानसभा अध्यक्ष ने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए काफी सक्रिय रहे हैं.

उनका मानना है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सही बनाना है तो संजय गांधी अस्पताल को बेहतर करना होगा. इसलिए समय-समय पर संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर मौका मुआयना करते रहते हैं आज फिर वह अचानक संजय गांधी अस्पताल पहुंच गए. जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही सभी डॉक्टर सहित जिम्मेदार अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. हालत तब और गंभीर हो गए जब गिरीश गौतम को लिफ्ट बंद मिली. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने स्टाफ को खूब फटकार लगाई.

चढ़नी पड़ी सीढ़ियां

लिफ्ट बंद होने की वजह से विस अध्यक्ष को सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर जाना पड़ा. विस अध्यक्ष के इन प्रयासों का असर दिखाई देने लगा है. वह चिकित्सा व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में एक प्रयास एसजीएमएच के डीन को बदलना भी था. इसके पहले उन्होंने बिछिया जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां काफी कुछ सुधार देखने को मिला है.

एक या दो ही लिफ्ट रहती हैं चालू

दरअसल, अस्पताल में मरीजों के लिए एक दर्जन से भी ज्यादा लिफ्ट लगाई गई हैं. लेकिन, उनमें से केवल एक या दो लिफ्ट ही चालू हैं. जिस पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए तत्काल उसे सही कराने के निर्देश दिए गए हैं. विस अध्यक्ष ने कहा कि रीवा का संजय गांधी अस्पताल विंध्य का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है. रीवा सहित विन्ध्य क्षेत्र के तमाम गंभीर मरीज उपचार कराने यहां आते हैं. अगर लिफ्ट बंद रही तो मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button