NWDA Recruitment 2023: जल विभाग में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2023 से जारी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वो नेशनल वॉटर डेवलेपमेंट एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nwda.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाईन आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 है.
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है. इसके अलावा किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग 40 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जरूरी योग्यता
नेशनल वॉटर डेवलेपमेंट एजेंसी में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. ऐसे में आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से देख लें. भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. इसमें कई पद ऐसे हैं जिसमें 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अलग – अलग पद के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. कुछ पद ऐसे भी हैं जिनकी सैलरी 1 लाख से ज्यादा है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 890 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे