अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी: छोटे भाई ने बड़े भाई की हरकतों से निजात पाने इस तरीके से की हत्या

दुर्ग / दिनांक 28.03.2023 को ग्राम बोडेगाँव में घसिया राम देवांगन के खेत के पास 01 अज्ञात व्यक्ति उम्र तकरीबन 25-30 वर्ष का शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिससे मौके पर पहुँच कर देखने पर शव को बोरे में भर कर फेका जाना पास ही मृतक के कपडे व चप्पल को फेंक दिया गया था। जिसका मौके पर ही मर्ग क्रमांक 26/ 2023 पारा 174 जा.फौ. कायम कर मर्ग जाँच में लिया गया था।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा मृतक की शिनाख्त करवा कर आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धमधा प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी नंदिनी नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर शव की शिनाख्त कर अरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया घटना स्थल चोडेगाँव बस्ती से करीब 500 मीटर दूर शमशान घाट के पास एक सूनसान स्थान है अज्ञात मृतक का शव प्लास्टिक के 2 बोरो में भरकर मेड किनारे फेंका गया था। शव के करीब 50 मीटर दूर जमीन पर सूखे हुये खून का बड़ा धब्बा जैसा दिखाई दे रहा था वहीं पर 03 नग देशी मशाला शराब का ढक्कन व सिगरेट की 03 टूट भी पड़ी हुई थी कुछ दूरी पर मृतक के काट कर निकाले गये कपड़े टी शर्ट और जीन्स पेन्ट व मृतक के चप्पल पड़े हुये थे।

घटना स्थल पर स्नाईफर डॉग की मदद भी ली गई घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाकर टीम द्वारा घटना स्थल तक आने के सभी मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खोज शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये गये । देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान ग्राम नंदकट्ठी के भी सीसीटीवी फुटेज लिये गये साथ ही साथ टीम द्वारा आसपास के ईलाकों में स्थित राईस मील, छोटी-बड़ी फैक्ट्रयों में काम करने वाले मजदूरों एवं कर्मचारियों से मृतक के कपड़ों को दिखाकर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये।

मृतक का शव 4-5 दिन पूराना हो जाने से डीकम्पोज होने लगा था जिससे मृतक के घटना स्थल पर मिले कपड़ो व चप्पल के आधार पर शिनाख्त करने हेतु कपड़ो व चप्पल के फोटोग्राफ सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित किये गये थे । पतासाजी हेतु स्थानीय व जिले के स्तर पर विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। टीम द्वारा शव की शिनाख्त एवं आरोपी की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र जंघेल जो कि नशे का आदी था प्रतिदिन नशे की हालत में मोहल्ले में उपद्रव करते रहता था वह पिछले 04-05 दिनों से दिखाई नही दे रहा है।

साथ ही साथ उसका भाई अमरनाथ जंघेल जो कि छुट्टी पर घर आया हुआ है वह भी दिखाई नहीं दे रहा है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये टीम द्वारा मोहल्ले में विश्वस्त व्यक्तियों के माध्यम से मृतक के कपड़ो को दिखाकर पहचान के प्रयास किये गये जिससे घटना स्थल पर मिले कपड़ो को राजेन्द्र जंघेल को पहने हुये देखा जाना बताया गया । जिसके आधार पर अमरनाथ जंघेल की पतासाजी कर टीम द्वारा उसे पकड़ कर पूछताछ किया गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतृत तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने भाई की हत्या करने की घटना को अंजाम देना बताया ।

 

विस्तृत पूछताछ पर आरोपी अमरनाथ के द्वारा बताया गया की मृतक राजेन्द्र जघेल शराब एवं अन्य नशेका आदी हो चुका था जिसकी वजह से उसकी पत्नि भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी मृतक नशे की हालत में प्रतिदिन घर आकर माता-पिता एवं मोहल्ले के लोगों से गाली-गलीच एवं मारपीट करता था जिससे आरोपी बहुत परेशान रहता था। आरोपी अमरनाथ राउरकेला में किसी फैक्ट्री में नौकरी करता है जो कि अभी छुट्टी लेकर घर आया हुआ था इसी दौरान मृतक नशे की हालत में 02-03 दिनों से काफी उत्पात मचा रहा था जिसके कारण आरोपी अमरनाथ ने अपने भाई की हरकतों से निजात पाने के लिए उसकी हत्या करने का मन बना लिया ।

और दिनांक 24.03.2023 को शाम 04 बजे के करीब भाई मृतक राजेन्द्र जंघेल को जो की पहले से ही नशा करके आया था शराब पीने चलने के लिये बोला और अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर जामुल देशी शराब दुकान से 03 पौव्या देशी मशाला शराब एवं रास्ते में पड़ने वाले चाय दुकान से पानी पाउच, गिलास, सिगरेट च ककड़ी लेकर मृतक को साथ बिठाकर बोड़ेगॉव शमशान घाट के पास खेत में ले गया जहाँ पर मृतक को 02 पौव्वा शराब पिलाया और स्वयं 01 पौव्वा शराब पिया कुछ देर बाद मृतक राजेन्द्र बेसुध होकर नशे में खेत के मेड़ पर सो गया जिसे अपने साथ लाये धर्मोकोल शीट कटर से मृतक के गले को काट दिया ।

जिससे मृतक राजेन्द्र जंघेल की अत्यंत रक्त स्त्राव होने से मौत हो गई उसके बाद मोटर सायकल से वापस खुर्सीपार आकर 02 प्लास्टिक का बोरा साथ लेकर फिर से घटना स्थल गया और मृतक के पहने हुये कपड़ो को कटर से काट कर शरीर से अलग कर के शव को प्लास्टिक के बोरो में भरकर कुछ दूरी पर ले जाकर फेंक दिया वापसी में आते समय घटना में प्रयुक्त कटर को रास्ते में फेंक देना बताया जिससे आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त थर्मोकोल कटर एवं मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना नदिनी नगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर सत्येन्द्र मढरिया, विजय शुक्ला, आरक्षक नितीन सिंह, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, राकेश अन्ना, अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाश, निखिल साहू, विकान्त यदु, थाना नंदिनी नगर से उप निरीक्षक जी. एस. यादव, प्र. आर. राजकुमार चौहान, आरक्षक कमल परगनिहा, युगल देवांगन,आशीष कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :- अमरनाथ जंघेल पिता कुशाल राम जंघेल उम्र 24 वर्ष, निवासी चंद्रमा चौक, शिवाजी नगर, खुर्सीपार

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button