
रायपुर। पुराने विवाद को लेकर ठेकेदार के घर घुसकर आधा दर्जन युवकों ने चाकू, डंडे, पत्थर से हमला कर दिया। घटना में ठेकेदार की मौत हो गई। वहीं, ठेकेदार का बेटा और पत्नी घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, मृतक ठेकेदार जितेंद्र पाल के भांजे सुनील पाल ने इसकी शिकायत नेवरा थाने में दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि 31 मार्च की रात 9 से 10 बजे के बीच ग्राम जलसो के आशु, ईशु, फेन्टा, रवि व उसके अन्य साथी ग्राम कुंदरू उसके मामा जितेंद्र पाल के घर आये। सभी आरोपी अपने हाथों में चाकू, पत्थर, डंडा पकड़े हुए थे और गाली गलौज करते हुये जितेंद्र पाल से मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख मृतक की पत्नी और बेटा दौड़कर बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी प्राणघातक हमला कर दिया।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। इधर लहूलुहान हालत में जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में मृतक की पत्नी तारा देवी और बेटा आयुष पाल गंभीर है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। घटना के संबंध में पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दिवाली के समय आशु, ईशु, फेन्टा सहित अन्य आरोपियों ने ठेकेदार से 1 लाख रूपए की मांग की थी।
रूपए नहीं देने पर उस समय जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी के चलते सभी ने शुक्रवार की रात जान से मारने की नियत से उनके घर घुसकर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने 147,148, 149,294, 302,307, 458 के तहत मामला दर्ज कर आरापियों की तलाश में जुट गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे