भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में बेरोजगारी भत्ता को लेकर स्कूल के शिक्षकों तथा निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया। निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर प्रशिक्षण का आयोजन आज सभागार में हुआ। इसकी बैठक में रोजगार कार्यालय के अधिकारी तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी मौजूद थे। नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता को लेकर क्लस्टर तैयार किया गया है।
बेरोजगारी भत्ता के अप्लाई करने के लिए सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होगी। इसके लिए वेब पोर्टल www.berojgaribhatta.cg.nic में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए जीवित रोजगार पंजीयन कार्ड, 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र तथा नवीनतम कलर फोटो, आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह 2500 रुपए डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। पात्रता की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है, 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो, 1 अप्रैल को 12वीं या उससे उच्च योग्यता में 2 वर्ष पुराना जीवित रोजगार का पंजीयन, स्वयं के आय का कोई स्रोत नहीं तथा परिवार की वार्षिक आय 250000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे