व्यापार

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें अब कितनी होगी कमाई…

नई दिल्ली. छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में  निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) में वृद्धि कर दी है. सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट( NSC) , किसान विकास पत्र (KIsan Vikas Patra), पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post Office Deposit Schemes) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Schemes) की ब्‍याज दरों में इजाफा किया गया है.है. इन बचत याजनाओं के ब्याज दर में 10 से 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि पीपीएफ (PPF) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्‍याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है. मंथली इनकम अकाउंट का ब्‍याज अब 7.1 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी और किसान विकास पत्र पर ब्‍याज 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करने वालों को अब 8 फीसदी की बजाय 8.2 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

टाइम डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में भी बढ़ोतरी
एक, दो, तीन और पांच साल की टाइम डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरें भी सरकार ने बढ़ा दी हैं. अब एक साल की टाइम डिपॉजिट्स पर 6.8 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. अब तक 6.6 फीसदी ब्‍याज मिल रहा था. दो साल की टाइम डिपॉजिट्स पर 6.9 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. पहले यह दर ब्याज दर 6.8 फीसदी थी. इसी तरह तीन साल की टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7.0 कर दिया गया है.

5 साल की टाइम डिपॉजिट्स अब निवेशकों को 7 फीसदी की बजाय 7.5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. वहीं, 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दर को 5.80 फीसदी से बढ़ाकर 6.20 फीसदी कर दिया गया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button