Donald Trump: अमेरिका में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा आपराधिक मुकदमा! इस मामले में फंसे बुरी तरह…

वाशिंगटन: अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक मुकदमा चलेगा. अमेरिका के मैनहेटन में ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनके 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक एडल्ट स्टार को चुप रहने के एवज में पैसे देने के लिए दोषी ठहराया और अभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया, जिससे वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए.
दरअसल, एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि ट्रंप के उनसे रिश्ते थे. स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध बने थे और लंबे समय तक दोनों के बीच रिश्ता भी रहा. लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम-संबंध होने की बात को नकार दिया था.
क्या हैं आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल को अपने और ट्रंप के साथ शारीरिक संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए 1 लाख 3000 डॉलर यानी करीब 80 लाख रुपये दिए थे. वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल ने 2016 में एबीसी न्यूज़ के साथ अपने और ट्रंप के संबंधों की बात करनी शुरू कर दी थी, इसलिए मुंह बंद रखने के लिए उन्हें ये पैसे दिए गए.
कब हुई थी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और डेनियल की मुलाकात साल 2006 के एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. ये उस समय की बात है जब ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ने बेटे बेरोन को जन्म दिया था. बेरोन ट्रंप की उस समय उम्र मात्र 4 माह की थी. डेनियल्स के मुताबिक उनका और ट्रंप का लंबे समय तक अफेयर चला.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे