ISRO Recruitment 2023: इसरो में सरकारी नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट्स isro.gov.in और nrsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
इंडियन स्पेस एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक संस्थान में इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2023 तय की गई है.
जानें किन पदों के लिए मांगे हैं आवेदन
इंडियन स्पेस एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ओर से निकाली इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 34 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 20 पदों, रिसर्च साइंटिस्ट (RS) के 4 पदों, प्रोजेक्ट एसोसिएट- I के 7 पदों और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 3 पदों को भरा जाना है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीई/बीटेक/बीएससी/एमएससी की डिग्री या समकक्ष योग्यता होना चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेटस का सिलेक्शन सीबीटी/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इंडियन स्पेस एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 31,000 से लेकर 56,000 रुपये प्रतिमाह तक दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
‘विभिन्न अस्थायी अनुसंधान कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
लॉगगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे