छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने समय सारणी जारी

दुर्ग / नगर पालिकाओ के आम निर्वाचन 2023 के लिए फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्तियां तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध 10 अप्रैल से प्राप्त की जावेगी। दावा आपत्तियां 17 अप्रैल तक प्राप्त की जावेगी। दावा आपत्तियों का निपटारा 22 अप्रैल तक किया जावेगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 27 अप्रैल तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति का निराकरण 3 मई को किया जावेगा। दावा आपत्ति के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर किया जाएगा। निर्वाचक नामवली का अंतिम प्रकाशन 8 मई को किया जाएगा।

खपरी जलाशय का नाम होगा स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर के नाम पर

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में की घोषणा

दुर्ग / ग्राम अंडा में आयोजित चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने खपरी जलाशय का नाम स्वगीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर के नाम पर रखने की घोषणा की। इस मौके पर चंद्राकर समाज हेतु भूमि आबंटन उपरांत सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए की घोषणा की। ग्राम अंडा में ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की।

इसके साथ ही बालोद जिले के ग्राम खमरौद में हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रूपए की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कहा कि स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर हमेशा किसानों की मांग शासन के समक्ष् रखते थे एवं खपरी जलाशय से आवश्यकता पड़ने पर पानी छोड़ने की मांग करते थे। खपरी जलाशय का नाम अब स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर के नाम पर होगा।

योग सहायक के पात्र – अपात्र की सूची जिले के वेबसाईट में

दुर्ग/ कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग (छ.ग.)के अधीन राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित योगा वेलनेस सेंटर में 01 योग सहायक (संविदा) के पद की पूर्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची जिले के वेबसाईट https://durg.gov.in में अपलोड किया गया। वेबसाईट / प्रकाशन से 07 दिवस अर्थात 20 मार्च 2023 सायं 03ः00 बजे तक आवेदक द्वारा कोई भी दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है।

अवैध प्लाटिंग के मामले की शिकायत मिलने पर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने की कार्रवाई

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिले में अवैध प्लॉटिंग एवं राजस्व के मामलों में तेजी से निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई एवं मॉनिटरिंग की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज एसडीएम लक्ष्मण तिवारी एवं टीम ने आवश्यक कार्रवाई की। ग्राम जेवरा निवासी राम अवतार सहित अन्य पांच लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग की शिकायत की गई थी। जिस के निराकरण हेतु एसडीएम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।

शिकायत की जाँच के दौरान पाया गया कि ग्राम जेवरा पटवारी हल्का नंबर 07 तहसील व जिला दुर्ग में स्थित भूमि खसरा नंबर 496/1 रकबा 0.7263 हेक्टेयर राम अवतार पिता जगनाथ अन्य पांच के नाम पर भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है। खसरा नंबर 156 रकबा 0.530 हेक्टेयर मोहन पिता चंद्रिका अन्य 02 के नाम पर दर्ज है व खसरा नंबर 151/1 रकबा 0.410 हेक्टेयर श्रीराम पिता गोवर्धन अन्य दो के नाम पर दर्ज है।

इन दोनों भूखंडों में महावीर डेवलपर्स द्वारा अवैध प्लाटिंग किया जाना पाया गया। महावीर डेवलपर्स के संचालक योगेश पाण्डे पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम दुर्ग ने एफ़.आई.आर दर्ज करने तथा नियमनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

श्री तिवारी ने बताया की ऐसी काफी शिकायतें आयी हैं। शिकायतों की जाँच के बाद यह स्पष्ट होता है कि योगेश पाण्डे किसानों को गुमराह कर अवैध प्लाटिंग का काम कर रहे हैं। इसी प्रकार दलवीर सिंह (एस.एस.व्ही. ग्रुप) व मानसिंग चौधरी, शमशेर खान, रहिम खान द्वारा अवैध प्लाटिंग की शिकायत भी प्राप्त हुई है, जल्द ही सभी मामलों में जाँच कर दोष सिद्ध होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button