भिलाई नगर/ टैक्स जमा करने के लिए निगम बड़ी राहत दे रहा है, इसके लिए निगम के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ऑनलाइन टैक्स जमा करने वाले करदाताओं के लिए भी बड़ी सहूलियत इसके माध्यम से मिलेगी तथा कहीं से भी टैक्स जमा कर सकेंगे। शहर से बाहर रहने वाले लोगों के लिए यह राहत देने वाली खबर होगी। यदि आप शहर से कहीं भी बाहर रहते हैं तो टैक्स जमा करने के लिए एसपीएस एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर 9153986192 तथा 9153986196 पर संपर्क करना होगा।
इस नंबर पर संपर्क करने से टैक्स कितना जमा करना है इसकी जानकारी भी मिल जाएगी। इसके मुताबिक टैक्स जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक के खाता क्रमांक 50200078894152 में टैक्स जमा कर सकते हैं। इसका उनके लिए आईएफएससी कोड HDFC0000734 का इस्तेमाल कर सकते हैं। टैक्स जमा करने के बाद हेल्पलाइन नंबर के जरिए रसीद भी दी जाएगी। अच्छी बात यह है कि यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का टैक्स जमा करने के लिए केवल 4 दिन ही शेष रह गए हैं ।
इसके बाद से 18% अधिभार और शास्ती शुल्क के साथ टैक्स लिया जाएगा। नगर पालिक निगम भिलाई करदाताओं से अपील करता है कि समय पर अपना टैक्स जमा कर दें 31 मार्च की अंतिम तिथि तक टैक्स जमा करने में अधिभार नहीं लगेगा। अवकाश के दिनों में शनिवार और रविवार को भी टैक्स जमा करने की राहत पहले ही निगम दे चुका है, रामनवमी 30 मार्च अवकाश के दिन भी टैक्स जमा किए जा सकते हैं। प्रत्येक जोन कार्यालय के साथ ही निगम मुख्य कार्यालय में इसकी सुविधा मिलेगी ताकि करदाताओं को टैक्स जमा करने में आसानी हो।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे