छत्तीसगढ़दुर्ग

शहीद राजीव पाण्डेय राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित दिव्यांग संगीता मसीह ने रोजगार के लिए जनदर्शन में मांग

दुर्ग / दिव्यांग संगीता मसीह को नेशनल पैरा एथलेटिक्स खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं दक्षता के लिए शहीद राजीव पाण्डेय राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया था। अपनी दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों के बावजूद बुलंद हौसलों से उपलब्धि हासिल करने वाली दिव्यांग संगीता मसीह ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनकी आर्थिक स्थित खराब है। घर की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर है। इस हेतु उन्होंने किसी भी विभाग में काम दिलाने के लिए निवेदन किया। इस पर खेल विभाग को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम धनौद के समस्त किसानों ने बताया कि भारतमाला परियोजना में निर्माण हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 में दुर्ग तहसील अंतर्गत भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। वर्तमान अधिग्रहित की जा रही कृषि भूमियों का उचित मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीओ दुर्ग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बोरसी भांठा के वार्डवासियों ने शिकायत करते हुए बताया कि भूखण्ड क्रमांक 194/2 शासकीय भूमि है, परंतु वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। इस पर तहसीलदार दुर्ग को जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम समोदा निवासी योगेन्द्र कुमार देशमुख ने शासकीय घास भूमि खसरा क्रमांक 323 रकबा 0.65 हेक्टेयर रकबा के कुछ भू भाग को पुनः बिक्री किए जाने की शिकायत की।

इस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सावनी निवासी दयाराम ने बताया कि पटवारी ह.नं. 19 खसरा नम्बर 2121 और 1101 कृषि भूमि है। भूमि का ऋण पुस्तिका उनके चाचा के नाम से कर दिया गया है, जिसके कारण वह भूमि से वंचित हो गए हैं। कलेक्टर ने ऋण पुस्तिका में नाम सुधारवाने का आश्वासन दिया।

भिलाई निवासी प्रगति स्पोर्टस क्लब के पदाधिकारियों ने अवैध निर्माण कार्य की शिकायत करते हुए बताया कि युवाओं के लिए कबड्डी, बालीवॉल, बैडमिंटन आदि खेलों के लिए स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त मैदान में चबूतरे का निर्माण कर शिवलिंग स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को निर्देश दिए।

ग्राम सावनी निवासी दयाराम ने बताया कि पटवारी प.ह.नं. 19 खसरा नम्बर 2121 और 1101 कृषि भूमि है। भूमि का ऋण पुस्तिका उनके चाचा के नाम से कर दिया गया है। जिसके कारण वह भूमि से वंचित हो गए हैं। ऋण पुस्तिका में सुधार करवाने कलेक्टर को आवेदन सौपा।
संतोषी पारा केम्प-2 वार्ड क्रमांक 33 में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन एवं शौचालय संधारण कार्य के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्यरत लोग एवं आम जनता, रोगी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button