लाइफस्टाइलहेल्‍थ

Pimples और Acne को जड़ से मिला देंगे ये Essential Oils, आइने में दिखेगा बेदाग चेहरा….

Essential Oils For Skin Care: खूबसूरत और हसीन चेहरे की चाहत हम में से ज्यादातर लोगों को होती है, लेकिन अगर फेस पर मुंहासे और एक्ने आ जाएं तो या बाद में काले धब्बे की शक्ल ले लेते हैं, फिर आपका चेहरा कितना भी गोरा क्यों न हो, लेकिन इनकी वजह से शक्ल जरूर बिगड़ जाती है. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि अगर कुछ एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो पिंपल्स और एक्ने का नामोनिशान मिट जाएगा.

चेहरे पर लगाएं ये एसेंशियल ऑयल 

1. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

ये एक पॉवरफुल एंटीसेप्टिक एसेंशियल ऑयल है, साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, साथ ही ये सूजन को भी कम करता है. इस तेल की मदद से चेहरे को बेदाग बनाया जा सकता है.

2. ओरिगैनो ऑयल (Oregano Oil)

ओरिगैनो ऑयल में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, इसके अलावा एंटीबायोटिक और एंटीफंगल कंपोनेंट्स पाए जाते हैं, जो डार्क स्पॉट पर कारगर तरीके से काम करता है, खासकर पिंपल्स का ये दुश्मन है.

3. रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

रोजमेरी ऑयल में स्ट्रॉन्ग एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है, इसे चेहरे पर क्लिंजर या स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसे करियर ऑयल (Carrier oil) के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो मनचाहे नतीजे निकलकर सामने आएंगे.

4. लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)

लैवेंडर ऑयल बेहद खुशबूदार होता है, ये स्किन प्रॉब्लम्स से लड़ने का काम करता है, साथ ही इससे इरिटेशन भी कम हो जाती है. आप इसे चेहरे पर लगाने की आदत डाल लें.

5. बर्गमोट ऑयल (Bergamot Oil)

बर्गमोट एक खट्टा और कड़वा फल होता है, इससे बनाया जाने वाला एसेंशियल जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर होता है इसकी साइट्रस स्मेल से एक्ने का खात्मा हो जाता है और चेहरे पर गजब का ग्लो आने लगता है.

6. क्लेरी सेज ऑयल (Clary Sage Oil)

क्लेरी सेज ऑयल बैक्टीरिया और संक्रमण को खत्म करने के लिए जाना जाता है. इसमें लिनालिल एसिटेट (Linalyl Acetate) पाया जाता है. इस तेल से सूजन और जलन दूर हो जाती है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button