
दुर्ग / नगर पालिक निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक बार अभियान जारी किया गया।इस क्रम में नगर पालिक निगम दुर्ग सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमणकरियो द्वारा अवैध ढंग से दुकान लगाने वाले वेंडरों गन्ना रस दुकान,पान ठेला सेंटर,कपड़े की दुकान सहित अन्य को खदेड़ा गया।वही सामान भी जब्त किया गया। न्यू बस स्टैंड से लेकर पटेल चौक तक सर्विस रोड किनारे सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार करने वालो के खिलाफ आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम के बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग के अमला द्वारा कार्रवाही की गई।
अवैध बैनर पोस्टर की बनाई गई जब्ती और दुकानों के बाहर साइन बोर्ड को भी हटाया। कार्रवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी एवं नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने अतिक्रमणकारियों की फ़ोटो व वीडियोग्राफी करवाई और उसके बाद सड़क के किनारे सामान सजाकर रखें गए सामानों को हटवाया गया। न्यू बस स्टैंड के आस पास दुकान के सामने कर कारोबार सड़क में फैलाकर कारोबार कर रहे हैं। इसके वजह से बस स्टेंड के भीतर व मुख्य मार्ग पर आवागमन को लेकर आम जनता को दिक्कत हो रही है।
इसको ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त ने निर्देश दिए।टीम अमला ने इसके बाद उक्त व्यापारियों द्वारा फैलाकर रखे गए सामान को हटवाया गया। निगम की सख्ती को देखते हुए कुछ कारोबारी अपना सामान स्वयं हटाने लगे।इस दौरान निगम के नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि सामान दुकान से बाहर निकलकर फैलाकर न रखे और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में निगम प्रशासन को सहयोग करें उन्होंने कहा कि यह कार्रवाही निरन्तर जारी रहेगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समय बाजार विभाग ईश्वर वर्मा, शशिकांतयादव,भुवान दास साहू और अतिक्रमण अमला मौजूद थे
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे