छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

दुर्ग, धमधा व पाटन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग

दुर्ग / जिला प्रशासन के जिला खनिज संस्था न्यास निधि मद के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा (पीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग तथा व्यापम) की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग प्रदाय किया जाना है। कोचिंग प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित है।

दुर्ग जिले के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय दुर्ग, धमधा व पाटन में कोचिंग प्रदाय करने हेतु विद्यार्थियों की कुल संख्या 150 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी 5 अप्रैल तक स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास) दुर्ग में आवेदन जमा कर सकते है। इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.durg.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

वार्षिक अधिवेशन में दिखा महिला स्व सहायता समूहों का उत्साह

दुर्ग / मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा की अध्यक्षता में पाटन के कुर्मी भवन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वार्षिक अधिवेशन 2023 का आयोजन किया गया। अधिवेशन की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण करते हुए राजकीय गीत से की गई। श्री वर्मा ने शासन के महत्वपूर्ण योजना में महिलाओं के भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिला स्व सहायता समूहों को हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत पाटन में अब तक कुल 2245 समूहों का गठन किया गया है, जिसमें 26 हजार 125 महिला जुड़ी हुई है। छत्तीसगढ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी से 107 गौठानांे में 53 लाख 31 हजार 419 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन किया गया। बाड़ी के माध्यम से 2944 किं्वटल सब्जी का उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, अण्डा उत्पादन, हेचरी यूनिट, मशरूम उत्पादन किया जा रहा है।

स्व सहायता समूहों द्वारा अब तक कुल 3 करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि की आमदनी कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य, खेलकूद, रंगोली प्रतियोगिता, मटका फोड एवं विभिन्न प्रकार के खेल में हिस्सा लिया। साथ ही कृषि विभाग, पशु चिक्तिसा विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग एवं बिहान समूहों द्वारा छत्तीसगढी व्यंजन का स्टॉल भी लगाया।

जनपद पंचायत पाटन के सीइओ मुकेश कोठारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में जनपद पंचायत पाटन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती श्वेता यादव, सहायक विस्तार अधिकारी सहित सभी बिहान स्व सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं।

23 के जगह 24 मार्च को होगा लेखापाल सह स्टोरकीपर पद के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग / लेखापाल सह स्टोरकीपर पद के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सारणीयन व पात्र एवं अपात्र की सूची तैयार कर दुर्ग जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in में अपलोड कर प्रकाशित किया जा रहा है। संबंधित आवेदक सूची से मिलान कर किसी प्रकार का दावा आपत्ति 23 मार्च को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्रमांक 07 में जमा करने की सूचना दी गई थी।

परंतु 23 को सामान्य अवकाश होने की स्थिति में 23 के स्थान पर 24 मार्च को वेबसाइट पर दिये गये निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति लिखित जमा कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज समयावधि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जावेगा।

बिना अनुमति के 30 जून तक नलकूप खनन पर लगी रोक

दुर्ग / गर्मी में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा दुर्ग जिले को 30 जून तक जल अभाव क्षेत्र घोषित किया गया है। तय तिथि तक सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा। लेकिन शासकीय/ अर्ध शासकीय/ नगरी निकायों को पेयजल हेतु अपने क्षेत्राधिकार सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

परंतु निर्धारित नियमों का पालन भी उनके द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। संबंधित क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/ नगरी निकाय/ तहसील से रिपोर्ट प्राप्त कर अनुमति प्रदान करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। दुर्ग संपूर्ण नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के तहत् आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग छावनी भिलाई थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी भिलाई को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग धमधा के तहत् आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग पाटन के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजस्व अनुविभाग भिलाई 3 के तहत् आने वाले क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भिलाई 3 को नियुक्त किया गया है। बोरवेल खनन अथवा बोरवेल मरम्मत कार्य के लिए पंजीकृत बोरवेल ऐजेंसी अनिवार्य है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button