अन्‍यछत्तीसगढ़भिलाई

अपर आयुक्त ने ली बैठक, महत्वपूर्ण विषयों पर दिए निर्देश…

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बैठक आहूत की थी। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई, उन्होंने कहा कि योजनाओं को लेकर किसी भी प्रकार के प्रकरण लंबित न रहे।

जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के निर्देश भी उन्होंने दिए। पट्टा, पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मितान योजना, भवन अनुज्ञा प्रत्यक्ष प्रणाली, नियमितीकरण, नामांतरण, लीज फ्री होल्ड, सिटी बस, अमृत मिशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, धन्वंतरी योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सफाई व्यवस्था हितग्राही मूलक योजनाओं आदि को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, उपायुक्त नरेंद्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरें, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, खिरोद्र भोई, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, लेखा अधिकारी जीतेंद्र ठाकुर, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रीति सिंह, राजस्व अधिकारी श्रीनिवास पटेल तथा कार्यपालन अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी व विभाग प्रमुख विशेष रूप से मौजूद रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button