नए वेरिएंट XBB 1.16 के रूप में भारत में फिर लौटा कोरोना, अब तक 754 केस मिले, तस्वीरों से जानें क्या हैं लक्षण…
कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में फिर से लौट चुका है, लेकिन अपने नए उप-स्वरूप एक्सबीबी 1.16 (XBB 1.16) के रूप में. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 754 नए कोरोना केस मिले हैं, वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई है. देश के कई राज्यों में मामलों में उछाल आया है. महाराष्ट्र में कोरोना से दो मौतें हुईं जबकि 155 नए मामले दर्ज हुए हैं. तेलंगाना में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5% से 10% के बीच है. चलिए आपको बताते हैं XBB 1.16 के मामले बढ़ने, इसके लक्षण और इससे बचने के क्या उपाए हो सकते हैं?
अंतरराष्ट्रीय कोविड ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म कोवस्पेक्ट्रम के अनुसार, भारत में COVID XBB का एक नया स्वरूप, XBB 1.16 के मामले बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारत के बाद इस स्वरूप के मामले सबसे ज्यादा ब्रुनेई, अमेरिका और सिंगापुर में देखने को मिल रहे हैं.
देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कोविड के नए स्वरूप के संक्रमण दर में वृद्धि देखने को मिली. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 155 नए मामले देखने को मिले हैं जबकि, 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तेलंगाना में मंगलवार और बुधवार को 100 से अधिक मामले सामने आए. राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5% से 10% के बीच है.अंतराष्ट्रीय कोविड ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म कोवस्पेक्ट्रम अनुसार भारत के राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किया गया. भारत के जीनोम सिक्वेंसिंग नेटवर्क के एक शीर्ष के मुताबिक XBB 1.16 XBB.1.5 से नहीं पैदा हुआ है लेकिन दोनों XBB और XBB.1 के ही स्वरूप हैं.
अभी तक XBB 1.16 वेरिएंट के अलग से कोई लक्षण नहीं बताये गए हैं लेकिन इसके कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार है- सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना, खांसी, इनके अलावा मरीजों को पेट दर्द, बेचैनी और दस्त जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं.
नया संस्करण तेज गति से फ़ैल रहा है. वायरस के म्यूटेंट प्रतिरक्षा से बचने में होशियार हैं और प्रकृति में संक्रामक हैं. कोविड का एक अन्य स्वरूप ओमिक्रॉन जोकि XBB 1.16 का ही स्वरूप माना जाता है, जो अपने उच्च संक्रमण के लिए प्रसिद्ध है. इसलिए लोगों को अपना और कोरोना के प्रति कमजोर लोगों का खयाल रखना चाहिए.
कोरोना से बचने के उपाय तो लगभग सभी को मालूम हैं लेकिन अभी फ़िलहाल इन्फ्लुएंजा H3N2 virus भी देश में कोहराम मचा रखा है तो थोड़ा ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इन नियमों का रखें ध्यान- i) संक्रमण का कोई भी लक्षण हो तो बाहर जाने से बचें ii) उन लोगों के पास जाने से बचें जिनमें संक्रमण के लक्षण हों iii) बिना मास्क पहने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें iv) किसी को कोरोना है तो उसे बच्चों और बुजुर्गों से अलग रखें v) हाथों को साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के भय के बीच XBB 1.16 ने भय मचा रखा है. इन्फ्लुएंजा से अब तक देश में 7 लोगों की जान चली गई है. आपको मालूम हो कि H3N2 एक मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस है जो वायरल परिवार Orthomyxoviridae का हिस्सा है. लेकिन ये वायरस (H3N2) फेफड़े को प्रभावित नहीं करता.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे