पेंटागन में भी भारत का बजा डंका! कौन हैं रवि चौधरी? जिन्हें जो बाइडन ने दिया अहम पद…

वाशिंगटन. भारत और भारतीयों का दबदबा दुनिया के हर कोने में है. अब एक और भारतीय-अमेरिकी को राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने अहम पद दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की सीनेट ने बुधवार को भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी (Ravi Chaudhary) को वायु सेना के सहायक रक्षा सचिव के रूप में पुष्टि की है. बता दें कि यह पद पेंटागन (Pentagon) में शीर्ष नागरिक नेतृत्व के पदों में से एक है.
पूर्व वायु सेना अधिकारी के नामांकन की पुष्टि करने के लिए सीनेट ने विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के एक दर्जन से अधिक वोटों के साथ 65-29 वोट दिए. चौधरी पहले अमेरिकी परिवहन विभाग में सीनियर एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्य कर चुके हैं. जहां वे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) में एडवांस्ड प्रोग्राम्स एंड इनोवेशन, ऑफिस ऑफ कमर्शियल स्पेस के निदेशक थे.
वह FAA के वाणिज्यिक अंतरिक्ष परिवहन मिशन के समर्थन में उन्नत विकास और अनुसंधान कार्यक्रमों के निष्पादन के लिए जिम्मेदार थे. परिवहन विभाग में रहते हुए उन्होंने क्षेत्रों और केंद्र संचालन के कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया. जहां उन्होंने नौ क्षेत्रों में विमानन संचालन के एकीकरण को देखा.
कौन हैं रवि चौधरी?
साल 1993 से 2015 तक अमेरिकी वायु सेना में अपनी सेवा के दौरान चौधरी ने कई तरह के ऑपरेशनल, इंजीनियरिंग और वरिष्ठ स्टाफ असाइनमेंट पूरे किए. C-17 पायलट के रूप में अफगानिस्तान और इराक में कई युद्ध अभियानों सहित वैश्विक उड़ान संचालन किया. साथ ही इराक में बहु-राष्ट्रीय कोर में कार्मिक रिकवरी सेंटर के निदेशक के रूप में उनकी जमीनी तैनाती भी की गई थी.
उड़ान परीक्षण इंजीनियर के रूप में वह उड़ान सुरक्षा का समर्थन करने वाले बल के आधुनिकीकरण कार्यक्रमों के लिए सैन्य वैमानिकी और हार्डवेयर के उड़ान प्रमाणन के लिए जिम्मेदार थे. ससे पहले अपने करियर में, उन्होंने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के लिए स्पेस लॉन्च ऑपरेशंस के लिए भी काम किया. इसके साथ ही पहले GPS समूह की पूर्ण परिचालन क्षमता सुनिश्चित करने के लिए तीसरे चरण और उड़ान सुरक्षा गतिविधियों का नेतृत्व किया.
NASA के लिए भी कर चुके हैं कार्य
एक सिस्टम इंजीनियर के रूप में चौधरी ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नासा के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन सुरक्षा गतिविधियों के लिए भी कार्य किया. उन्होंने बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान शियाई अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपसमूहों पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग के सदस्य के रूप में भी कार्य किया.
इतने पढ़े लिखे हैं रवि चौधरी
चौधरी ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी डीएलएस प्रोग्राम से कार्यकारी नेतृत्व और नवाचार में विशेषज्ञता वाले डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. NASA ग्रेजुएट फेलो के रूप में उन्होंने सेंट मैरी विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग में एम.एस. की डिग्री ली है. उन्होंने एयर यूनिवर्सिटी से ऑपरेशनल आर्ट्स और मिलिट्री साइंस में एम.ए. किया है. इसके साथ ही यूएस एयर फोर्स एकेडमी से उन्होंने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बी.एस. की पढ़ाई की है. उन्होंने संघीय कार्यकारी संस्थान से स्नातक किया है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे